24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video Story : पुलिस समझाती रही और दो पक्षों के बीच जमकर चलने लगे लातघूसे

विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी मौके पर, समझाया भी लेकिन देखते ही देखते चल गए लात-घूसे

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 30, 2023

रतलाम. पंचायत चुनाव हुए अभी एक साल नहीं हुआ है लेकिन इसमें हुई रंजिश अभी भी चल रही है। इसी रंजिश के चलते रामनवमी पर निकले जुलूस में रंजिशकर्ताओं ने फायदा उठाते हुए दोबारा विवाद किया। पुलिस को सूचना मिली तो गांव पहुंची। समझाने के दौर चल रहा था कि इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच दे दनादन शुरू हो गया। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। नामली टीआई प्रीति कटारे के अनुसार दोनों पक्षों की रिपोर्ट लिखी जा रही है।

सेमलिया में हुआ विवाद
नामली पुलिस थाने के गांव सेमलिया में यह विवाद रामनवमी की रात को हुआ। जुलूस के बाद दोनों विवादित पक्ष आमने-सामने हो गए। पुलिस गांव में तैनात थी सो दोनों पक्षों को समझाने लगे। काफी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक एकत्रित होने से समझाना मुश्किल हो गया। दो-तीन पुलिसकर्मी इतने लोगों को कैसे समझाते। यही वजह है कि एक को समझाते तो दूसरे बिफर पड़ते और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूसे चल गए। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। देर रात दोनों की तरफ से केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।