रतलाम. समीपस्थ गांव करमदी में जैन समाज के शत्रुंजय तीर्थ और हनुमान मंदिर के पास धर्म ध्वजा का पोल लगाने का मामला शनिवार को और ज्यादा बढ़ गया। दोपहर बाद कलेक्टर और एसपी गांव पहुंचे। इसके पहले गांव में मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके इस क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिला और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके पोल को विवादित स्थान से कुछ दूरी पर दूसरे पेड़ के पास लगाने की सहमति बनाने का प्रयास किया।
बात बिगड़ गई
प्रशासन ने अपने स्तर पर यह निर्णय किया तो बात बिगड़ गई और ग्रामीणों ने प्रशासन की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभी ग्रामीण ने एक तरफा निर्णय का आरोप लगाकर बैठक से उठकर चले गए। मंदिर के आसपास भारी संख्या में देर रात तक पुलिस बल तैनात था। देर शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हनुमान मंदिर में आरती की।