25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखे Video : ध्वजा लगाने का विवाद बढ़ा तो छावनी बना दिया गांव को

- शाम को कलेक्टर, एसपी की ग्रामीणों के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही, जिला प्रशासन के निर्णय का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार और चले गए गांव में - कलेक्टर और एसपी दो घंटे से ज्यादा समय तक ध्वजा का पोल लगाने को लेकर करते रहे मशक्कत, अंधेरा होने तक नहीं लगया जा सकता था पोल

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Aug 27, 2023

रतलाम. समीपस्थ गांव करमदी में जैन समाज के शत्रुंजय तीर्थ और हनुमान मंदिर के पास धर्म ध्वजा का पोल लगाने का मामला शनिवार को और ज्यादा बढ़ गया। दोपहर बाद कलेक्टर और एसपी गांव पहुंचे। इसके पहले गांव में मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके इस क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिला और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके पोल को विवादित स्थान से कुछ दूरी पर दूसरे पेड़ के पास लगाने की सहमति बनाने का प्रयास किया।

बात बिगड़ गई
प्रशासन ने अपने स्तर पर यह निर्णय किया तो बात बिगड़ गई और ग्रामीणों ने प्रशासन की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभी ग्रामीण ने एक तरफा निर्णय का आरोप लगाकर बैठक से उठकर चले गए। मंदिर के आसपास भारी संख्या में देर रात तक पुलिस बल तैनात था। देर शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हनुमान मंदिर में आरती की।