22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : जहां दिखाई रंगदारी, वहीं पर कान पकड़़कर माफी मंगवाई

आरोपियों से देशी कट्टा, कारतूस, तलवार, लाठियां, चाकू बरामद, चार आरोपी गायत्री टाकिज क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले निकले

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jul 19, 2023

रतलाम. रंगदारी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े तो उन्हें उसी स्थान पर कान पकड़क़र माफी मंगवाई गई जहां उन्होंने रंगदारी के दम पर हफ्ता वसूली और चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था। ये रंगदारी करने वाले ही अपने दो अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बनाने के मामले में भी गिरफ्तार हुए हैं। स्टेशन रोड पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी सालाखेड़ी चौकी के अंतर्गत महू-नीमच मार्ग पर बाजनखेड़ा फंटे के पास एक झौपड़ी में हथियारों के साथ एकत्रित थे। इनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए है। इन आरोपियों में चार आरोपी गायत्री टाकिज क्षेत्र में रविवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना मेंं शामिल रहे हैं।

स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया चाकूबाजी की वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सख्त निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि सोमवार की रात को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग बाजनखेड़ा फंटे के यहां डकैती की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। सभी आरोपियों को देशी कट्टा, तलवार, चाकू, लाठियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। चार आरोपी चाकूबाजी की वारदात में शामिल रहे हैं। चाकूबाजी के आरोपियों को दोपहर में मौके की तस्दीक के लिए ले जाया गया तो पुलिस का वाहन पॉवर हाउस रोड पर खराब होने से पैदल ही मौके पर और फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।


ये हैं आरोपी
– भोला पिता रामेश्वर पाटीदार (26) निवासी ङ्क्षचतामण गणेश
– चित्रांश पिता महेश देसाई (20) निवासी गंगा सागर कॉलोनी, हाल मुकाम एबी बाइपास इंदौर
– राहुल कांटा पिता धन्नालाल राठौड़ (30) निवासी नयागांव
– हितेश उर्फ भय्यू कालिया पिता सीताराम साहू (30) निवासी राजीवनगर
– अज्जू उर्फ अजय पिता जगदीश वर्मा (29) निवासी बरगुंडापुरा
– मनोज पिता गिरधारी पाटीदार (28) निवासी कनेरी

चाकूबाजी में ये थे शामिल
– भोला पिता रामेश्वर पाटीदार (26) निवासी ङ्क्षचतामण गणेश
– चित्रांश पिता महेश देसाई (20) निवासी गंगा सागर कॉलोनी, हाल मुकाम एबी बाइपास इंदौर
– राहुल कांटा पिता धन्नालाल राठौड़ (30) निवासी नयागांव
– हितेश उर्फ भय्यू कालिया पिता सीताराम साहू (30) निवासी राजीवनगर

ये बरामद हुआ इनसे
आरोपियों से एक देशी कट्टा, तलवार, लाठियां, बेसबॉल का बल्ला, चाकू, बीडी के बडल, 2 लाइटर, बियर की 12 खाली केन, छह देशी पव्वा, नमकीन की पैकेट, पानी चार बाटल बरामद की गई।

ऐसे देना था डकैती को अंजाम
टापरी में योजना बनाते हुए एक व्यक्ति कह रहा था भोला तू बता महिन्द्रा शोरूम में डकैती कैसे डालना है। भोला ने कहा कि हम सभी महिन्द्रा शोरूम पर चलकर वहां के गार्ड को पकड़ लेगे। चित्रांश गार्ड को पकड़ कर रखेगा तथा अज्जू अपने हाथ में वैसबाल रखेगा कोई सामने आने पर मारपीट करेगा, मनोज पाटीदार तथा राहुल मेरे साथ शोरूम में घुसकर तिजोरी तोड़ेगे। मेरे पास में कट्टा है कोई सामने आएगा तो उड़ा दूंगा। लूट के बाद सारा माल मेरे पास में रहेगा उसके बाद हम लोग अलग-अलग भागेंगे। सभी लोग सुबह 9 बजे भवरकुआ इन्दौर में मिलेंगे।

ये टीमें बनाई थी पकडऩे
– टीम ए में उनि मुकेश यादव, सउनि हीरालाल चन्दन, प्रधान शैलेन्दसिंह, आरक्षक विजय।
– टीम बी में उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि प्रदीप शर्मा प्रधान आरक्षक 106 लाखन सिंह यादव, आरक्षक दीपक मकवाना
– टीम सी मे उनि गेन्दालाल भूरिया, सउनि आईएम खान, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई।
– टीम डी मे सउनि एमआई खान, प्रधान आरक्षक विनोद गोर, आरक्षक 864 राजेश बक्शी।
————
चाकूबाजी घटनास्थल की तस्दीक कराई
डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार आरोपियों में से चार आरोपी गायत्री टाकिज क्षेत्र में रविवार की रात को दुकानदार के साथ हुई चाकूबाजी की घटना में भी शामिल रहे हैं। इन्हें मंगलवार की दोपहर को घटनास्थल के तस्दीक के लिए वाहन से ले जाया जा रहा था। पॉवर हाउस रोड पर पुलिस का वाहन खराब होने से पैदल ही गायत्री टाकिज ले जाया गया। यहां से उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दोपहर बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।