रतलाम. रतलाम जिले की एक ग्राम पंचायत में सरपंच महिला है, लेकिन उनकी कुर्सी पर एसपी बैठे रहते है। एसपी याने की सरपंच पति। मामला पिपलोदा जनपद के बछोडिय़ा का है। मामला पिपलोदा जनपद के ग्राम पंचायत बछोडिय़ा का है, जहां वर्तमान सरपंच संपत बाई है और उनका पति दशरथ गेहलोद सरपंच की कुर्सी पर बैठ कर कार्य कर रहा है।