18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक गुजराती बहन को मिला अंजान भाईयों का अपार प्यार, भावुक कर देगी इस रिश्ते की कहानी

8 महीने की मासूम बेटी के साथ भटक रही मां को अचानक मिले कई भाई..प्यार पाकर छलक पड़े आंसू..

2 min read
Google source verification
ratlam.jpg

,,,,

रतलाम. कभी कभी जब अपनों का साथ छूट जाता है तो कुछ अंजान अपने बन जाते हैं और इतना प्यार व स्नेह देते हैं कि उसे ताउम्र भुला पाना नामुमकिन होता है। कुछ ऐसा ही एक गुजराती महिला के साथ हुआ जिसे अचानक रक्षाबंधन पर अचानक कई भाइयों का प्यार मिला। अंजान भाईयों ने बहन की तकलीफ जानी और फिर उसकी समस्याओं को दूर कर उसे उसकी मासूम बच्ची के साथ गुजरात पहुंचने में पूरी मदद भी की।

बच्ची के साथ भटक रही थी महिला
रतलाम में रक्षाबंधन के दिन मानवता की अनोखी तस्वीर देखने को मिली। यहां मीडियाकर्मियों और समाजसेवी की मदद 8 महीने की मासूम बच्ची को गोद में लिए दर-दर भटक रही एक महिला की मदद की और फिर उसे वापस उसके घर गुजरात भेजा। दरअसल एक महिला बीते तीन-चार दिन से नन्हीं बच्ची को लेकर भटक रही थी जो जिला कोर्ट के सामने बैठी मीडियाकर्मियों को नजर आई। रक्षा बंधन के दिन एक बहन को परेशान देख मीडियाकर्मियों ने उससे बात की तो पता चला कि वो गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली है जो अपने पति जो कि राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कंपनी में काम करता था को ढूंढ रही है। महिला की समस्या जानने के बाद मीडियाकर्मियों ने समाजसेवी गोविंद काकानी से संपर्क कर उन्हें पूरी बात बताई।

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहन के गले से छीनी 'सुहाग की निशानी'

पति को ढूंढते हुए पहुंची थी रतलाम
समाजसेवी गोविंद काकानी महिला के बारे में पता चलते ही उसे व बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां महिला व उसकी 8 महीने की बच्ची के खाने पीने की पूरी व्यवस्था की। जहां बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि उसका नाम लीला गहलोत है जो गुजरात के अहमदाबाद जिले के उदरेल गांव की रहने वाली है। लीला ने समाजसेवी को बताया कि उसका पति मयूर कंपनी बांसवाड़ा राजस्थान में किसी ठेकेदार के पास काम करता है परंतु अभी ठेकेदार ने उसे धोखा दिया और जिससे पति बांसवाड़ा में भटक रहा है और वो पति को ढूंढते हुए ही रतलाम तक पहुंची है।

यह भी पढ़ें- Flood In MP: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे भाई-बहन और भांजी बाढ़ में बह गए

समाजसेवी-मीडियाकर्मियों ने भेजा वापस घर
महिला लीला की पूरी कहानी सुनने के बाद मीडियाकर्मियों व समाजसेवी ने लीला के पति से मोबाइल पर किसी तरह संपर्क किया। जिसने पैसा न होने के कारण रतलाम आने में असमर्थता जताई और पत्नी को वापस अहमदाबाद भेजने की गुजारिश की। जिसके बाद लीला के दादाजी से बात की गई और फिर सभी ने मिलकर लीला को रक्षाबंधन के दिन ट्रेन में बिठाकर अहमदाबाद के लिए रवाना किया। इस दौरान लीला को उसके व बच्ची के स्वल्पाहार के लिए नाश्ता व खर्च के पैसे भी दिए। वहीं रवाना होने से पहले समाजसेवी व मीडियाकर्मियों से मिले प्यार के लिए लीला ने उनका दिल से शुक्रिया अदा किया व समाजसेवी गोविंद काकानी को राखी बांधकर उनसे आशीर्वाद भी लिया।

यह भी पढ़ें- पति तड़पता रहा और प्रेमी से मोबाइल पर बात करती रही पत्नी, शराब में मिलाकर दिया था जहर