सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी में मंगलवार को करीब छह हजार कट्टे प्याज की आवक हुई। मंडी प्रभारी राजेंद्रकुमार व्यास ने बताया कि प्याज 250 से 1083 रुपए क्विंटल तक नीलाम किए गए। पिछले तीन दिनों में प्याज की आवक कम होने और नासिक की प्याज नहीं आने से भाव में तेजी देखी जा रही है। 10 जुलाई को करीब 800 रुपए क्विंटल और 11 जुलाई को 930 रुपए क्विंटल के बाद मंगलवार को 1083 रुपए क्विंटल तक प्याज नीलाम हो गया।