रतलाम. सर्किल जेल में बंद कैदियों के लिए जल्द ही कैंटीन खुलने जा रही है। जेल की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से इतर वे इस कैंटीन से मनचाहा सामान खरीद सकेंगे। इसकी स्वीकृति डीजीपी जेल अरविंद कुमार ने रविवार को सर्किल जेल अधीक्षक एलएस भदौरिया को दी। डीजीपी कुमार रविवार को सर्किल जेल में एक घंटे से ज्यादा समय तक रुके रहे डीजीपी कुमार ने बंदियों से उनकी समस्याएं भी जानी। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार जो निर्देश दिए थे वे 100 फीसदी पूरे हुए हैं। पुरानी जेल में इतनी अच्छी सफाई होना बहुत अच्छी बात है।
ऐसे संचालित होगी कैंटिन
सर्किल जेल परिसर में ही कैंटीन खुलेगी और इसमें नान वेजिटेरियन को छोड़कर खानपान की अन्य चीजें मिल सकेंगी। बंदी के परिजन एक माह में अधिकतम एक हजार रुपए जमा करवा सकेंगे जिससे बंदी को उसकी जरुरत के हिसाब से अचार, पापड़, सेव, ब्रेड, टूथपेस्ट, बिस्किट सहित ऐसी ही अन्य खानपान की चीजें खरीदकर दी जा सकेगी।
नशामुक्ति और स्वास्थ्य केंद्र
डीजीपी जेल कुमार ने सर्किल जेल में 15 बेड का नशामुक्ति केंद्र और इतने ही बेड का बंदी स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की। इन दोनों ही केंद्रों के साथ ही सांस्कृतिक हाल और इसमें कक्षाएं संचालिक तरने के लिए स्कूल की भी शुरुआत की। उन्होंने इन प्रोजेक्ट को लेकर विशेष रुचि ली थी और सर्किल जेल अधीक्षक भदौरिया के काम को सराहा।