11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देखें वीडियो : रतलाम में कलेक्टर ने चलवा दी 150 करोड़ मूल्य की जमीन पर जेसीबी

माई जी का मठ सर्वे नंबर 109 110 कस्बा रतलाम लगभग 3 बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा रही है एसडीएम संजीव पांडे, तहसीलदार अनीता चौकोटिया, टीआई किशोर पाटन वाला आदि उपस्थित

2 min read
Google source verification
BREAKING NEWS Madhya Pradesh minister big attack on Congress, VIDEO

BREAKING NEWS Madhya Pradesh minister big attack on Congress, VIDEO

रतलाम. शहर में एक ही दिन में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर दिया। अतिक्रमण के मामले में दंबगई के साथ कार्रवाई रतलाम कलेक्टर कर रहे है। जिले में शनिवार को कई स्थान पर एक साथ कार्रवाई की गई। जो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है वो करीब पांच गांव में हुई है। करीब 150 करोड़ मूल्य की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। पूरी कार्रवाई में माई जी का मठ सर्वे नंबर 109 - 110 कस्बा रतलाम लगभग 3 बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। इसके अलावा सेजावदा, सनावदा, रतलाम शहर आदि स्थान से अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम संजीव पांडे, तहसीलदार अनीता चौकोटिया, टीआई किशोर पाटन वाला आदि उपस्थित रहे। रतलाम कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को देखा है।

बता दे कि रतलाम में अब तक अतिक्रमण हटाने के मामले में कई स्थान पर कार्रवाई की गई है। शनिवार को ही सेजावता, नामली, रतलाम शहर आदि स्थान पर कही जेसीबी तो कही ट्रैक्टर खड़ी उपज पर चलाए गए है। रतलाम कलेक्टर की इस कार्रवाई से बाहुबली व माफिया में हड़कंप है।

माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

राजस्व, पुलिस व निकाय मिलकर माफिया के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए राजस्व निरीक्षक को जहां उनके क्षेत्र में वर्षो से काबिज अतिक्रमण को चिन्हित करने को कहा गया है वही दबंगों की तलाश करने की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों को दी गई है। इसके अलावा निकाय को भी उनके क्षेत्र में कायम अतिक्रमण की रिपोर्ट 6 जनवरी तक बनाने को कहा गया है। इसके बाद 7 जनवरी से कार्रवाई की जा सकती है। पिछले तीन साल में ऐसी 102 कार्रवाई में जेसीबी चला 41 करोड़ बाजार मूल्य की 248 एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया।

IMAGE CREDIT: patrika