रतलाम. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को औद्योगिक क्षेत्प पुलिस थाना जावरा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 23 किलो डोडाचूरा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीबद्ध किया है। दो आरोपियों को हसनपालिया के पास गिल पंजाबी ढाबे से और एक को रोजाना गांव से गिरफ्तार किया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र जावरा के टीआई प्रकाश गडरिया ने बताया सूचना मिली थई कि ढाबे पर एक टाट के बोरे में 23 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी की जा रही है। यह डोडाचूरा गिल पंजाबी ढाबे पर है। इस पर पुलिस ने टीम गठित करके दबिश दी। यहां से आरोपी 35 वर्षीय जावेद पिता शाकीर खां मेवाती और 30 साल के जुबैर उर्फ पप्पू पिता शाकीर खां मेवाती दोनों निवासी हसनपालिया के कब्जे से एक टाट के बोरे मे भरा 23 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया गया। इसकी कीमत 46 हजार रुपए है।
आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने यह डोडाचूरा रोजाना निवासी राजाराम जाट से खरीदकर ले जाने की बात बताई। इस पर पुलिस ने रोजाना से राजाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।