
देखें Video लंपी वायरस से निपटने किसानों ने लिया यज्ञ का सहारा
रतलाम. जिले में बढ़ते लंपी वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। पशु चिकित्सा विभाग इससे निपटने के लिए किसानों को सलाह दे रहा है। दूसरी तरफ लंपी वायरस के प्रकोप के बाद अब जीवदया प्रेमियों ने भगवान से महामारी को खत्म करने कि प्रार्थना की है। बीती रात नामली की गौशाला में जीवदया सेवकों ने यज्ञ कर प्रभु से इस महामारी को समाप्त करने और गायों को निरोगी रखने की कामना की है।
युवा प्रेमियों ने बकायदा नामली गौशाला में ही हवन कुंड बनाकर आहुतियां दी और प्रभु से इस महामारी को खत्म कर जीव दया की कामना की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में जीव दया प्रेमी मौजूद रहे। सभी युवाओं ने यज्ञ के माध्यम से इस वायरस को खत्म करने की प्रार्थना की है
कई गांवों में फैला प्रकोप
रतलाम के सेमलिया, बरबोदना सहित कई गांव में 50 से ज्यादा गाय बीमार है। अधिकांश में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी भी दो दिन पहले ही इन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा कर चुके हैं। पशु चिकित्सा विभाग का अमला भी लगातार गांव गांवों में घूम-घूमकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है। साथ ही पशुपालकों को समझाइश भी दे रहा है कि कैसे इस वायरस से गायों का बचाव किया जाए।
क्या है लंपी रोग
पशु चिकित्सकों की मानें तो लंपी वायरस मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इस रोग में जानवरों में बुखार आना, आंखों एवं नाक से स्राव, मुंह से लार निकलना, शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पडऩा, दूध उत्पादन में कमी आना जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके अलावा इस रोग में शरीर पर गांठें बन जाती हैं। गर्दन और सिर के पास इस तरह के नोड्यूल ज्यादा दिखाई देते हैं। बीमारी का पशुओं से मनुष्यों में ट्रांसफर होने की संभावना न के बराबर है।
Published on:
08 Aug 2022 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
