शाम को करीब दो दर्जन महिलाएं फार्म जमा करने से रह गई, जो व्यवस्था पर नाराज होकर कार्यालय को घेर कर अड़ गई। कर्मचारियों ने अंदर से दरवाजे लगा लिए, कुछ देर बाद जब बाहर निकले तो महिलाओं ने एक महिला कर्मचारी घेर लिया और कहा हमें कल के नंबर दे दो, लेकिन वह भी सिर पकड़कर चली गई।
सुबह से शाम तक परेशान
ये आरोप शाम ६ बजे नगर सुधार न्यास परिसर में मुख्यमंत्री की लाडली बहनाएं लगा रही था, जिनके फार्म पूरे दिन की मशक्कत के बाद भी जमा नहीं हो पाए थे। राधाबाई, शबाना बी, मुस्कान आदि महिलाओं ने बताया कि दूर-दूर से आकर सुबह से शाम तक कतार में उठक बैठक करती रही और फिर भी शाम तक फार्म जमा नहीं हुए। कर्मचारी कल पांच बजे उठ गए, आज हमने कहा हमें कल के नंबर दे दो तो कल 11 बजे पहले आ जाएंगे, सब वह भी नहीं दे रहे है। कह रहे है कल जमा हो जाएगे।
कर्मियों पर नाराज
शुक्रवार को नगर निगम के नगर सुधार न्यास परिसर में इन दिनों मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरे जा रहे हैं, लेकिन सर्वर जाम तो कभी भीड़ अधिक होने के कारण महिलाएं कई बार तो नंबर को लेकर आपस में झगड़ती नजर आ रही है तो शाम तक फार्म नहीं भरे जाने पर उपस्थित कर्मियों पर नाराज होती दिखाई दे रही है।
बैंक पासबुक के लिए फिर दौड़़ाया
गीताबाई ने बताया कि गैस कनेक्शन के लिए पांच कागज मांगे थे, वह लेकर आए तो फिर दिन में कहा कि बैंक पॉसबुक भी चाहिए, वह लेकर दूसरे दिन फिर लाइन में लगे हुए है। अभी दोपहर हो चुकी है इनका खाने के समय हो गया।
पूरे दिन में 60 फार्म भरे, सर्वर की परेशानी
उपस्थित कर्मी ने हिमांशु ने बताया कि पूरे दिन में 60 फार्म भरे गए, सर्वर पूरे दिन परेशान करता रहा पूरे मध्यप्रदेश एक साथ फार्म भरे जा रहे हैं इस लोड अधिक होने से परेशानी आ रही है। कई लोगों को ऑनलाइन आवेदन नहीं चढ़े हुए है, केवल उज्जवला वाले के चढ़े हुए है। जिनका हो रहा उन्हे दे रहे है, जिनका नहीं हो रहा उन्हे लिखकर दे रहे हैं कि ये लिखा हुआ आ रहा है।