18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियो: अनिश्चिकालीन हड़ताल: खुशी में कराया मुंडन

रतलाम। वेतनमान, कैंडर व्यवस्था के साथ अन्य मांगों को लेकर सोसायटी समिति कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 26वें दिन भी जारी रही। बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित विधायक सभागृह में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने शनिवार को भी जमकर नारेबाजी की। एक कर्मचारी में महापंचायत बुलाने की खुशी में सर मुंडन करवाया।

Google source verification

पिछले छब्बीस दिन से समितियों की दुकानों से राशन वितरण नहीं हुआ, किसानों को खाद-बीज की सुविधा, लेन-देन, फसल बीमा आदि कार्य प्रभावित होते रहे हैं। संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान 15 सितंबर को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में 1 बजे महापंचायत घोषणा होने पर कर्मचारियों में हर्ष था।

क््या कहते कर्मचारी
कर्मचारियों का कहना है कि महासंघ के निर्णय के बाद जो भी स्थिति बनती है, तब जाकर हड़ताल स्थगित की जाएगी। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष कनीराम चौधरी, गणेश पाटीदार, चंद्रशेखर परमार, अनोखीलाल पाटीदार, भंवरलाल चौधरी, दरबारसिंह गोड़, मोहनसिंह पंवार, सरदारसिंह गेहलोत आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

महापंचायत बुलाने पर करवाया कर्मचारी ने मुंडन
सागोद संस्था के कर्मचारी कपिल तिवारी ने महापंचायत की तारिख मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुंडन करवाया, तिवारी ने बताया कि मैने संकल्प किया था कि जब तक मुख्यमंत्री की ओर से महापंचायत का निवेदन स्वीकार कर लेते है तो उसी दिन में अपने बाल बरबड़ हनुमान के सामने मुंडन करवाऊंगा। इसलिए आज धरना स्थल पर मुंडन करवाया।