रतलाम. शहर में लाडली लक्ष्मी रोड पर रविवार मध्यप्रदेश ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन हुआ। नेहरू स्टेडियम के पीछे, लाडली लक्ष्मी मार्ग पर हुई प्रतियोगिता में 313 बच्चे शामिल हुए। इनमें ग्वालियर, जबलपुर, सतना , विदिशा, मंदसौर, नीमच, इंदौर भोपाल आदि जगह से बच्चे आए हुए थे। आयोजन रतलाम रोलर स्केटिंग संगठन ने कराया था। बड़ी संख्या में बच्चे इस दौरान माता – पिता के साथ मौजूद रहे।