25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियो: टंकी फूटी-हैंडपम्प बंद, बगीचा नहीं

रतलाम। शहर में भले ही विकास की बात कही जा रही है, लेकिन अब भी कई कॉलोनी ऐसी है जहां न तो लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है और ना ही मुलभूत सुविधाएं उन तक पहुंच पा रही है। विनोबानगर डी क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में तीन दिन में पानी आता है, वह भी मटमेला होता है।

Google source verification

आठ दिन में एक बार कचरा वाहन आता है, जो की नियमित आना चाहिए। पहले हैंडपम्प चलता था, मिठा पानी था, लेकिन एक साल से वह भी बंद पड़ा है। क्षेत्र में बगीचे के लिए जमीन है, लेकिन वहां पौधे पड़े गए, तार फेसिंग आज तक नहीं की गई। यहां तक की गंदगी के कारण क्षेत्र में सुअर भी गंदगी फैलाते रहते हंै। शहर के वार्ड 4 की विनोबा नगर डी कॉलोनी के क्षेत्रवासियों के पास आज भी नियमित पानी, कचरा वाहन जैसे मुलभूत सुविधाएं नहीं जा रही है। सड़क जर्जर हो रही है तो क्षेत्र में कई लोगों के कच्चे मकानों में गुजर बसर कर रहे हैं।

दो सप्ताह में आता कचरा वाहन
10-15 दिन तक कचरा घरों में पड़ा रहता है, नियमित वाहन आना तो दूर क्षेत्र में कब साफ-सफाई हुई होगी पता नहीं। हम अपने घरों के आगे सफाई कर लेते हैं। अब तो ***** तक क्षेत्र में गंदगी फैलाते रहते हैं।
कमलाबाई बिडवाल, विनोबानगर डी कॉलोनी

हैंडपम्प बंद, पानी की परेशानी
बगीचे की जमीन है, लेकिन आज तक लगा नहीं की यहां बगीचा भी होगा। पानी की टंकी फूटी पड़ी है, एक साल से हैंडपम्प बंद पड़ा है, इसकी राड तक निकाल कर ले गए, जो अब तक चालू नहीं किया।
विमलाबाई, विनोबा नगर डी कॉलोनी
———-
आवास योजना का लाभ नहीं
बरसो से क्षेत्र में रह रहे यहां के लोगों को अब भी कच्चे मकानों में रहना पड़ रहा है। आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिल पाया। सड़क जर्जर हो रही है। बगीचा होना चाहिए वह नहीं है। मुलभूत सुविधाएं कुछ नहीं है।
मुकेश नागर, विनोबानगर डी कॉलोनी