18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियो: इस बार गुर्जर समाज में रोष

रतलाम। राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश सरकार ने भी देवनारायण योजना शुरू की, जिसे बनवाने वाले भी हम ही थे, लेकिन इस योजना आज तक बजट नहीं है, केवल कागजों लांच कर और धरातल पर कुछ नहीं यह कहां का न्याय है।

Google source verification

सरकार ने योजना ढाई-तीन साल पहले शुरू की, लेकिन रुपए आज तक क्यों नहीं आए, योजना बनाने का फायदा क्या, जिसमें बजट ही नहीं है। क्योंकि हमें सत्ता में नापा नहीं जा रहा है। लेकिन अब चुप नहीं रहेंगे। इस बार समाज में रोष है। इस मामले में शीघ्र बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा।

तीन साल से बजट नहीं
यह बात सर्किट हाउस पर गुरुवार दोपहर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला गुर्जर ने पत्रकारवार्ता में कही। अगर योजना धरातल पर होती तो आवासीय विद्यालय को शुरू करने के लिए 22-23 करोड़ रुपए चाहिए, अगर तीन साल पहले ये चालू कर दिया होता तो आज हम उसका शिलान्यास कर बच्चों को एडमिशन कराकर पढ़ाना शुरू कर देते। हमने राजस्थान में 5 प्रतिशत आरक्षण की लड़ाई थी जो हमने जीत ली। मध्यप्रदेश भी स्थिति यहीं है इसे हम मिलकर इस चुनाव में ठीक करेंगे।

सरकार नहीं दे रही तवज्जों
पिछली बार हमारे समाज को भाजपा से मात्र एक सीट और कांग्रेस ने ११ सीट मिली थी। पार्टियां अगर हमें तवज्जों नहीं देंगे, तो इस पर समाज शीघ्र निर्णय लेकर जवाब देंगा। आगामी विधानसभा को लेकर शीघ्र ही 10-15 दिन में बैठक लेकर निर्णय लिया जाएगा और सभी को पता चल जाएगा। बैठक के बाद जो सामाजिक स्तर पर निर्णय होगा, उसी हिसाब से समाज चलेगा।

समाज ही चेहरा रहेगा
समाज ही चेहरा होता है, समाज के बढ़कर कोई नहीं है। जो समाज शोसित-पिछड़ा रहता है 75 सालों से दबाव में था, उसे घोड़ा चाहिए सवार कोई नहीं। इस बार मध्यप्रदेश में घोड़ा जरूर आएगा। बैंसला ग्राम जमुनिया में सुनील गुर्जर ग्रुप की ओर से आयोजित कांटा दंगल कुश्ती स्पर्धा में शामिल होने आए थे। पत्रकारवार्ता के पूर्व उन्होंने मां कालिका के दरबार में पहुंचकर समाजजनों के साथ दर्शन वंदन किया।