रतलाम. जीवन में हार और जीत, सफलता और असफलता दो पहलु होते हैं। असफलता से हार नहीं माने और दृढ़ निश्चिय होकर हर परीक्षा की तैयारी करे। आपका विश्वास, दृढ़ निश्चय और लगन सफलता दिलाने में मददगार होते हैं। इन्हें अपनाएं तो कोई कारण नहीं कि आप किसी भी क्षेत्र में असफल हो जाएं।
यह मंत्र दिया है पिछले महीने ही जिले में पदस्थ हुए 2010 के आईपीएस बैच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने। प्राइवेट जॉब करने के दौरान उन्होंने आईपीएस की तैयारी की और तीसरी बार में उन्हें सफलता मिली और आज वे प्रदेश के उन गिनेचुने पुलिस अधीक्षक में शुमार है जिनका नाम स्वच्छ और अच्छी कार्यशैली वाले पुलिस कप्तान के रूप में लिया जाता है।