
water vending machine,water vending machine
रतलाम. देशभर में रेल यात्रियों को सस्ता पेयजल यात्रा के दौरान उपलब्ध कराने के लिए रेलवे के सहयोगी संगठन IRCTC ने वॉटर वेंडिंग मशीन की शुरुआत 2016 - 2017 में ८8 हजार रेलवे स्टेशन पर की थी। अब इस योजना से आईआरसीटीसी ने अपने हाथ खींच लिए है। इसी वर्ष जब टेंडर समाप्त हुए तो रतलाम रेल मंडल सहित पूरे देश में इसको फिर से चलाने की जिम्मेदारी रेलवे को दे दी गई। अब तक रेलवे ने इसके लिए नीति नहीं बनाई है व नए टेंडर जारी नहीं किए है। ऐसे में यात्रियों को महंगा पानी यात्रा के दौरान खरीदने की मजबूरी है।
रेलवे ने वर्ष 2016 - 2017 के दौरान वॉटर वेंडिंग मशीन की शुरुआत यात्रियों को पानी के दलालों से बचाने के लिए शुरू की थी। इसमे 1 रुपए में 300 एमएल तो 20 रुपए में 5 लीटर पानी उपलब्ध होता था। इस योजना से रेल यात्रियों को बड़ा लाभ हुआ था, क्योंकि रेलवे को शिकायत यह मिली थी की रतलाम सहित देशभर में ट्रेन आने के पहले ही स्टॉल संचालक पानी के मुख्य वॉल को बंद कर देते थे। इससे यात्रियों को जब प्याऊ पर पानी नहीं मिलता था तो उनको महंगा पानी खरीदने क मजबूरी हो जाती थी।
फैक्ट फाइल
इतने स्टेशन पर चलती थी योजना - 8 हजार
स्टेशन पर लगी थी कुल मशीन - 6
1 रुपए में 300 एमएल पानी मिलता था
3 रुपए में 500 एमएल पानी मिलता था
5 रुपए में 1 लीटर पानी मिलता था
8 रुपए में 2 लीटर पानी मिलता था
20 रुपए में 5 लीटर पानी मिलता था
अब रेलवे लेगी इस पर निर्णय
आईआरसीटीसी पूर्व में वॉटर वेंडिंग मशीन चलाता था। इसको टेंडर समाप्त होने के बाद बंद कर दिया गया है। अब इसकी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे उठाएगा।
- वैभव शर्मा, एरिया मैनेजर, आईआरसीटीसी
Published on:
18 Aug 2021 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
