
After continuous demand, Railways decided to run this train from Thursday
रतलाम. रेलवे आगामी 28 नवंबर से ग्वालियर से रतलाम होते हुए दौंड तक सााप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसको लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है। जो ट्रेन चलेगी उसमे सभी डिब्बे आरक्षित रहेंगे व ट्रेन का नंबर 04189 व 04190 रहेगा।
ट्रेन नंबर 04190 ग्वालियर दौंड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर से अगले आदेश तक प्रति शनिवार को शाम 5.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी रात 12.35/12.3७, उज्जैन 1.20/1.35, नागदा 2.30/2.32, रतलाम मध्यरात्रि 3.05/3.15 एवं दाहोद तड़के 4.42/4.44) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन पूणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04189 दौंड ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर से अगले आदेश तक प्रति रविवार को रात 11.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद में सुबह 11.15/11.17, रतलाम दोपहर 12.55/1.05, नागदा 1.48/1.50, उज्जैन 2.50/3.10 एवं मक्सी शाम को 4.30/4.32 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन रात में 1.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
ठहराव रहेगा
इस ट्रेन का दानों दिशाओं में शिवपुरी, गुना, रुठिआई, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद गोधरा, वडोदरा, भरुच, सूरत, वलसाढ़, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, चिंचवाड़ एवं पुणे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 7 स्लीपर एवं पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन के दो फेरे रद्द
तमिलनाडु राज्य में आने वाले ‘निवार’ चक्रवात के मद्देनज़र ट्रेन सं. 06053/ 06054 मदुरई-बीकानेर विशेष ट्रेन के दो फेरे रद्द कर दिये गये हैं। निवार चक्रवात के कारण 26 नवम्बर को मदुरई से छूटने वाली ट्रेन सं. 06053 मदुरई-बीकानेर विशेष ट्रेन एवं 29 नवम्बर को बीकानेर से छूटने वाली ट्रेन सं. 06054 बीकानेर-मदुरई विशेष ट्रेन को निरस्त किया गया है। उपरोक्त ट्रेन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर, शुजालपुर, उज्जैन एवं नागदा स्टेशनों पर ठहरती हैं। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया तदनुसार रद्द की गई ट्रेन सेवाओं को ध्यान में रखें। इस कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा खेद प्रकट किया गया है।
Published on:
26 Nov 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
