18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसी बेटी, दोस्तों के लिए पिता पर दर्ज करा दिया केस

बर्थडे मनाने के लिए दोस्त के घर जाकर लौटी तो भाई ने किया था मना, पिता ने भी दर्ज कराया दोस्तों पर केस

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 15, 2022

ये कैसी बेटी, दोस्तों के लिए पिता पर दर्ज करा दिया केस

ये कैसी बेटी, दोस्तों के लिए पिता पर दर्ज करा दिया केस

रतलाम. ये कैसी बेटी, दोस्तों के लिए पिता पर ही केस दर्ज करा दिया। पिता और भाई का कसूर इतना था कि उसे बर्थडे मनाया और दूसरे के घर गई तो अच्छी बात नहीं है। फिर भी बर्थडे मनाने के लिए दोस्त के घर जाकर लौटी तो भाई ने किया था मना, पिता ने भी दर्ज कराया दोस्तों पर केस। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।

रोचक मामला सामने आया

स्टेशन रोड थाने के अंतर्गत अहिंसा ग्राम में यह रोचक मामला सामने आया है। बेटी को बर्थडे मनाने से मना किया तो पिता से उसका विवाद हो गया और मारपीट हो गई। बर्थडे मनाने आए बेटी के दोस्तों से भी पिता का विवाद हो गया। अब स्टेशन रोड थाने पर पिता के खिलाफ बेटी ने और पिता ने दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बेटी ने दर्ज कराई पिता पर रिपोर्ट


अहिंसा ग्राम निवासी खुशबू जैन पिता पारस जैन ने बताया कि वह प्रायवेट जाब करती है। 12 मार्च को बर्थ डे होने सेदोस्त और सहेलिया मोहल्ले में बर्थडे मना रहे थे। सहेलिया बोली कि अभी कुछ काम बाकी है तू अपने घर चली जा। घर के बाहर पहुंची तो भाई अमन मिला और बोला यदि बर्थडे मनाया तो घर पर नहीं आना। भाई अमन ने चांटा मारा और पापा ने गला दबा दिया। पडौसी रविराज परमार, दिनेश परमार, रोहित परमार ने बीचबचाव किया और अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

पिता ने भी दर्ज कराया केस


अहिंसा ग्राम निवासी पारस जैन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब खूशबू के मोबाईल नंबर पर अहिंसा ग्राम निवासी रविराज का फोन आया। मोबाइल फोन उठाया तो रविराज बोला खूशबू से बात करा दो। उसे बात कराने से मना किया तो वह गालियां देने लगा। शिकायत करने उसके घर गया तो उसकी मां बोली घर क्यों आए हो। इसी दौरान रविराज एवं कान्हा पिता दिनेश बाइक से आए मारपीट करने लगे। लडका अमन व बहू सीमा ने बचाया तो उनके साथ भी मारपीट की।