
#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी,#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी
रतलाम. मुस्लिम समाज के चीफ काजी सय्यद आसिफ अली को 100 फीसदी मतदान करने और इमानदार प्रत्याशी को मत देने की अपील करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने यह अपील वीडियो के माध्यम से की जो समाज में वाइरल हुआ तो कांग्रेस नेता ने उन्हें बहुत वीडियो जारी कर रहे हो। ऐसा नहीं करना चाहिए, यदि किया तो ईद की नमाज अदा नहीं करवाने दूंगा। तुम काजीपुरा आओ तुम्हारा इंतजाम करता हूं।
फरियादी सय्यद आसिफ अली पिता नवाब अली (50) निवासी काजी हाउस काजीपुरा ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे शहर के सदर व चीफ काजी के पद पर पदस्थ है। कार्यालय और टायर का शोरूम महू-नीमच रोड पर काजी टावर में है। 6 नवंबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।
यह की थी अपील
उन्होंने वीडियो में शहर के समाजजनों से अपील की थी कि आने वाली 17 नवंबर को सभी समाजजन 100 फीसदी मतदान करे और योग्य प्रत्याशी को ही अपना मत देना। बेईमान व भ्रष्ट प्रतियाशियों के लुभावने वादों से बचे। वीडियो वाइरल हुआ तो मंगलवार की दोपहर 1.34 बजे सोहेल के मोबाईल नंबर 9329247230 से मिस कल आया।
काजीपुरा आओ इंतजाम करता हूं
इसे देखने के बाद सोहेल को कॉल किया तो सोहेल ने बोला कि आप बहुत वीडियो जारी कर रहे हो और लोगों से अपील कर रहे हो, आप चीफ काजी हो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, यदि आपने ऐसा किया तो मैं आपको दोनों ईद की नमाज ईदगाह में अदा नहीं करवाने दूंगा। इस पर मैंने कहा कि ईद की नमाज कौन अदा कराएगा ये निर्णय लेने वाला तु नहीं है। सोहेल जान से मारने की धमकी भरे शब्दों में कहा कि तुम काजीपुरा आओ तुम्हारा इंतजाम करता हूं। धमकीभरे इस कॉल से भयभीत हो गया हूं। पुलिस ने केस पंजीबद्ध कर लिया है।
Published on:
08 Nov 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
