रतलाम. रेल मंडल मुख्यालय में प्लेटफॉर्म नंबर चार के सामने की लाइन पर मालगाड़ी की कपलिंग खुल गई। सामान्य भाषा में कहे तो मालगाड़ी दो भाग में बंट गई। मालगाड़ी में फ्यूल लोड था। समय रहते चालक ने आपात ब्रेक लगाए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कोटा तरफ से दोपहर करीब 3.30 बजे मालगाड़ी आर्ई थी। इसको गोधरा तरफ शाम 4.15 – 4.30 बजे जैसे ही चलने के लिए सिग्नल हुआ, वैसे ही बीच में से दो भाग में बंट गई। मालगाड़ी चालक को पीछे ये यात्रियों ने शोर कर बताया कि मालगाड़ी दो भाग में बंट गई है, इसके बाद चालक ट्रेन को पीछे की तरफ लेकर आया। बाद में स्टेशन के अधिकारी पहुंचे व कपलिंग याने की दो भाग में बंटी मालगाड़ी को जोड़कर रवाना किया गया। मालगाड़ी में फ्यूल भरा हुआ था व प्लेटफॉर्म नंबर चार पर यात्री अवध ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अगर मालगाड़ी बे पटरी होती व फ्यूल रिसाव की घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।