29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियो: जिम्मेदार मौन: मंडी में प्याज पकी फसल पर फिरा पानी…

रतलाम। खेतों में दिन-रात मेहनत कर पकाई गई फसल, जब मंडी में लेकर अन्नदाता पहुंचा तो उसे ना तो प्लेटफार्म में अपनी उपज सुरक्षित रखने की जगह मिली, मंडी कर्मचारियों ने खुले परिसर में प्याज भरी ट्रालिया खड़ी करवा दी, क्योंकि किसान शेडों पर व्यापारियों का माल जमा है। सुबह और शाम को हुई बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।

Google source verification

फसल खराब होते देखे किसान खून घुंट पीता नजर आया, पानी लगने से फसल खराब होते देख रहे थे, तो कई किसान दिन में सुखाते हुए किसान मंडी प्रशासन की व्यवस्था को कोसते रहे। कृषि उपज मंडी में प्याज लेकर पहुंचे सैकड़ों किसानों को मंडी प्रशासन की लचर व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ा। गुरुवार झमाझम बारिश जहां सब्जी मंडी में पानी भर गया, सब्जियां तैरती नजर आई, तो किसान के साथ व्यापारी भी परेशान हुए।

कई बार की मांग
प्याज सुखा रहे किसानों कहना है कि मंडी परिसर में किसान शेडों पर व्यापारियों का माल मंडी प्रशासन कई बार मांग करने बाद भी नहीं हटवा पाया, इस कारण सैकड़ों ट्रालियां आज अधिकांश किसानों की उपज बारिश से खराब होने की कगार पर है। मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया कि आवक अधिक होने के कारण परिसर में खड़ा करना पड़ रही है। प्लेटफार्म पर जमा व्यापारियों का माल हटाने के लिए कह दिया है।

प्याज तरबतर
महूृनीमच रोड अनाज मंडी में खुले आसमान में खड़ी करवाई गई प्याज भरी ट्रालियों को बचाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। फिर भी कई वाहनों में पानी भर जाने से प्याज तरबतर हो गए। जिन्हे दिन भर मंडी में किसान सुखाते नजर आए। किसानों को उपज भाव तो कम मिलेंगे, खाली करवाने और भरवाने का अतिरिक्त भाड़ा भी स्वयं को भुगतना पड़ा।