
बाइक सवार भाई-बहन को कार ने मारी टक्कर, महिला को रौंदते हुए भाग निकला ड्राइवर
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के सैलाना में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार होकर जा रहे भाई-बहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक तो सड़क किनारे की ओर घिसट गया, लेकिन सड़क के बीचों बीच गिरी बाइक सवार महिला को कार चालक रौंदता हुआ भाग निकला। घटना सैलाना हायर सेकंडरी स्कूल के सामने की बताई जा रही है। हादसे की दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बता दें कि, इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 38 वर्षीय महिला मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीषा अपने छोटे भाई योगेश चौहान के साथ बाइक पर बैठकर रतलाम जा रही थी। दोपहर करीब 12:30 बजे हायर सेकंडरी स्कूल के सामने उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई बाइक सड़क के किनारे पर घिसटते हुए आ गई, जिससे योगेश की जान तो बच गई पर गिरकर कार की चपेट में आ गई। इसके बाद भी कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी रफ्तार तेज कर दी और महिला को रौंदते हुए भाग निकला। हादसे में घायल भाई-बहन को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि भाई का इलाज चल रहा है।
कार चालक की तलाश में पुलिस
हादसे में घायल हुए योगेश का कहना है कि, वो अपनी बड़ी बहन मनीषा को लेकर रतलाम जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बहन को कुचलते हुए कार निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर सैलाना थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार और कार चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी के आधर पर कार और चालक की तलाश में जुट गई है।
Published on:
16 Jan 2022 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
