27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांटों की अद्भुत दुनिया, जिससे एक राजा को था प्यार

विदेशों से मंगवाए कांटों के पौधे कैक्टस, सजा दी कांटों की दुनिया, एशिया के सबसे बड़े कैक्टस गार्डन के रूप में मिली पहचान

3 min read
Google source verification
ratlam_cactus_garden_1.jpg

रतलाम. प्यार मोहब्बत की अनेक कहानियां आपने पढ़ी सुनी और देखी होंगी, जिसमें लड़की-लड़के, पति-पत्नी, बेटा-बेटी और भाई बहन के प्यार की कहानियां होंगी। कुछ ऐसी कहानी भी आपके जेहन में होगी जहां कुछ लोग प्रकृति से प्रेम करते होंगे तो कुछ पशु प्रेमी होंगे। यह कहानी कुछ अलग है।

यह कहानी एक राजा के कांटों से प्यार की है। जिससें में सैलाना के राजा दिग्विजय सिंह कैक्टस के कांटों से मोहब्बत हो गई थी। वे कैक्टस के एसे दीवाने हुए कि कांटों की एक नई दुनिया ही बसा डाली। विदेशों से कांटों के पौधे मंगवाए, वहां की मिट्टी भी मंगवाई जिससे पौधे जीवित रह सके और तैयार करा दिया करीब 2000 प्रजातियों का नया कैक्टस गार्डन। ये कैक्टस गार्डन पूरे एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन माना जाता है।

Must See: खुशखबरीः MP से छत्तीसगढ़ के बीच 28 सितंबर से चलेगी मेमू ट्रेन

जर्मनी में मिली प्रेरणा
कांटों की ये दुनिया बसती है, रतलाम शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर सैलाना में, जिसे लोग कैक्टस गार्डन के नाम से जानते है। कांटों से भरे इस बगीचे में करीब 2000 प्रजाती के कैक्टस मौजूद है, जिसके चलते यह एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन कहलाता है। कैक्टस की यहां जितनी प्रजातियां हैं, उतनी शायद ही कहीं होगी। यहीं कारण है, कि आज भी एशिया में यह अपनी कांटों भरी चमक बिखेर रहा है।

इसका निर्माण सैलाना महाराज दिगविजय सिंह ने कराया था। वह 1958 में जर्मनी की यात्रा पर गए थे और वहां उन्होंने कैक्टस देखें और उसके दीवाने हो गए। उसके बाद उन्होंने सैलाना में इसका बगीचा बनाने की ठानी और विदेशों से कैक्टस के पौधे बुलाकर एक ऐसा बगीचा तैयार कर लिया।

Must See:नए सिस्टम बनने से भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विदेशों से आए पौधे और मिट्टी
सैलाना के कैक्टस गार्डन में जर्मनी, टेक्सास, मैक्सिको, चिली सहित अन्य कई देशों से आए कैक्टस के पौधे लगे हंै। पौधे यहां जीवित रह सके इसके लिए विदेशों से पौधों के साथ मिट्टी भी मंगवाई गई थी। आम तौर पर लोग कांटों से बचते है, लेकिन यहां आने वाले लोग इनकी खूबसूरती को देख उन्हें छूने का प्रयास करते है। उस जमाने में बने इस बगीचे में फिल्म जीने नहीं दूंगा में धर्मेंद्र का एक गाना भी इस बगीचे में फिल्माया गया था। धर्मेंद्र जब शूटिंग के लिए गार्डन में पहुंचे थे, तो वह भी इसके दीवाने हो गए।

Must See: अलर्टः प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, इन जिलों की स्थिति गंभीर

सेंव, साड़ी और सोने के बीच कांटों की दुनिया
सेंव, साड़ी, और सोने से पहचाने जाने वाले रतलाम की अपनी एक अलग पहचान इस कांटों की दुनिया से भी है। यह एक ऐसी दुनिया है, जिसके दीवानें हजारों लोग है। यदि कोई रतलाम आता है, तो वह कांटों से सजी इस दुनिया को देखे बगैर नहीं जाता है। कैक्टस की यहां जितनी प्रजातियां हैं, उतनी शायद ही कहीं होगी।