18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजश्री नमकीन के कारखाने में हादसा, कर्मचारी की मौत

मूंगफली के छिलके छीलने वाली मशीन पर काम करते वक्त कर्मचारी को लगा करंट, मौत

2 min read
Google source verification
राजश्री नमकीन के कारखाने में हादसा, कर्मचारी की मौत

राजश्री नमकीन के कारखाने में हादसा, कर्मचारी की मौत

रतलाम/जावरा. रतलाम इलाके में स्वाद के लिए मशहूर राजश्री नमकीन के कारखाने में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। हादस में कारखाने में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना उस वक्त की है जब कारखाने में कर्मचारी मूंगफली के छिलके छीलने वाली मशीन पर काम कर रहा था इसी दौरान कर्मचारी को जोर का करंट लगा और वो बेसुध होकर मशीन के पास ही गिर गया। साथी कर्मचारी उसे उठाकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारखाने के सीसीटीवी फुटेज और पर शुक्रवार को एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगते ही कर्मचारी को तुरंत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नमकीन कारखाने में करंट लगने से कर्मचारी की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जावरा के मुगलपुरा स्थित राजश्री नमकीन सेंटर के कारखाने पर सुजापुर का रहने वाला कर्मचारी दशरथ सूर्यवंशी काम करता था। शुक्रवार को दशरथ की मूंगफली के छिलके अलग करने वाली मशीन पर काम कर रहा था इसी दौरान उसे मशीन से करंट लगा और उसकी मौत हो गई। सिविल अस्पताल में शाम करीब 6 बजे मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी वीडी जोशी के अनुसार कारखाने में आलू छीलने की मशीन में करंट आ रहा था जिस की वजह से वह वाइब्रेट होते हुए मूंगफली के छिलके छीलने वाली मशीन से संपर्क में आ रही थी इससे उस मशीन में भी करंट आने लगा। इस दौरान मशीन ऑपरेटर पवन को झटका लगा तो उसने अपने सुपरवाइजर व उस्ताद जितेंद्र को करंट आने की जानकारी दी। जितेंद्र ने मृतक दशरथ जो हेल्पर का कार्य करता है उसे मशीन पर जा कर उसे ऑपरेट करने को कहा। लेकिन उसे ये नहीं बताया गया कि मशीन में करंट आ रहा है, मशीन में करंट आने से अनजान दशरथ मशीन पर पहुंचा और काम करते वक्त उसे छू लिया। मशीन को छूते ही करंट का जोर का झटका दशरथ को लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राजश्री नमकीन के मालिक आजाद राठौड़ पर लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए मौके के सीसीटीवी फुटेज और मूंगफली के छिलके अलग करने वाली मशीन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- नहाते वक्त बनाया नवविवाहिता का वीडियो, ब्लैकमेल कर बनाया हवस का शिकार