17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Arthritis Day…’गठिया जोड़ों के दर्द से ऐसे मिलेगा आराम

रतलाम. आज विश्व गठिया दिवस है, जिले में इस रोग के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हड्ढी रोग विशेषज्ञ की माने तो हर 100 में 10 लोग इसके दर्द से पीडि़त मिल जाएंगे। गठिया रोग जोड़ों में दर्द आम बात हो चुकी है। दर्द से अगर आराम रतलाम की बात करें तो १०० में से हर १० लोग इस रोग से ग्रसित मिल जाएंगे। आज विश्व गठिया दिवस पर जब हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. लेखराज पाटीदार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अगर गठिया को सरल सरल शब्दों में कहें तो जोड़ों में सूजन। हड्डी के जोड़ का सूजन (ऑस्टियोआर्थराइटिस) जिसमें

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika

Arthritis

40 के बाद रखे ध्यान
गठिया (जोड़ों में दर्द) आम समस्या है। 40 में से चार से पांच पैसेंट गठिया रोग से ग्रसित होते हैं, इसके अलावा 40 में से 15 मरीज ऐसे मिलते है, जिनके घुटने खराब होने की स्थिति में पहुंच चुके होते हैं। घुटने दर्द हर इंसान की सामान्य परेशानी है। रतलाम में जोड़ों के दर्द के रोगी की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

इस उम्र के अधिक रोगी
चिकित्सक का कहना है कि गठिया जोड़ों में दर्द से परेशानी अधिकांश 40 की उम्र के बाद अधिक मिलती है, 40 बाद के लगभग 40-45 प्रतिशत और 50-५५ साल के बाद 50-60 प्रतिशत लोगों में यह बीमारी घर कर लेती है।
ऐसे मिलेगा आराम
डॉ. पाटीदार ने बताया कि रोग से आराम पाने के लिए दवाओं, फिजिय़ोथेरेपी (व्यायाम से उपचार) या कभी-कभी ऑपरेशन से लक्षणों में कमी लाई जा सकती है और रोगी की हालत सुधारी जा सकती है। इसके लिए ध्यान रहे कि वेट नहीं बड़े और सायकलिंग के साथ स्वीमिंग से भी काफी आराम मिलता है।