31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय जोहार : हाथ में तिरंगा, मन में राष्ट्र प्रेम, संकल्प प्राणी मात्र की सेवा VIDEO

यूएनओ ने इस बार विश्व आदिवासी दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रखा है। इसका असर आज नजर भी आया। रतलाम में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं जय जोहार के नारों के साथ निकली। आदिवासियों के हाथ में तिरंगा, मन में राष्ट्र प्रेम, संकल्प प्राणी मात्र की सेवा का भाव साफ नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
world tribal day

world tribal day

रतलाम. यूएनओ ने इस बार विश्व आदिवासी दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रखा है। इसका असर आज नजर भी आया। रतलाम में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं जय जोहार के नारों के साथ निकली। आदिवासियों के हाथ में तिरंगा, मन में राष्ट्र प्रेम, संकल्प प्राणी मात्र की सेवा का भाव साफ नजर आया।

रतलाम शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी आदिवासी संगठनों ने मनाया पूरे उत्साह के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया। रतलाम शहर के साथ सैलाना, बाजना, शिवगढ़, रावटी में भी आदिवासी ढ़ोल की थाप और डीजे पर झूमते नजर आए। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिले के आदिवासी अंचलों के साथ रतलाम जिले में भी कई आयोजन किए गए। आदिवासी संगठनों ने जुलूस निकालकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया। आदिवासी समाज के जुलूस का जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत कर विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी।

तिरंगे झंडे हाथ में

अलग-अलग आदिवासी संगठनों ने रतलाम, बाजना, सैलाना और रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भी विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन किए। जिसमें आदिवासी वर्ग के स्थानीय नेताओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। विश्व आदिवासी दिवस के जुलूस में लोग तिरंगे झंडे हाथ में लेकर रैली में शामिल हुए।

यह था हाथ में


जुलूस में कलाकारों ने परंपरागत आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी और आदिवासी अपने प्रतीक शस्त्र तीर -कमान, धनुष आदि लेकर इस जुलूस में शामिल हुए। भाजपा ,कांग्रेस और जयस संगठन से जुड़े आदिवासी नेता और जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।