बारीक कटा पालक-1/2 कप, कसी गाजर-1/2 कप, मैदा-एक कप, तेल-दो बड़े चम्मच तेल, खाने का सोडा-1/4 चम्मच, बेकिंग पाउडर-1/4 चम्मच, नमक-1/2 चम्मच, पिसी काली मिर्च-एक चम्मच, कसी चीज-2 क्यूब, सोडा वॉटर-एक कप, कुटी लाल मिर्च, ऑरिगेनो, मेयोनीज, सॉस-आवश्यकतानुसार।