16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपको भी है रिश्ते बनाने में झिझक, ऐसे पता करें

जीवन में रिश्तों का बड़ा महत्व है। यह जीवन के सफर को आसान तो बनाते ही हैं, साथ ही इंसान को अकेलेपन से भी दूर रखने का काम करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 16, 2017

lonely woman

lonely woman

जीवन में रिश्तों का बड़ा महत्व है। यह जीवन के सफर को आसान तो बनाते ही हैं, साथ ही इंसान को अकेलेपन से भी दूर रखने का काम करते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके लिए रिश्ते बनाना बहुतआसान होता है, हालांकि कुछ लोग झिझकते हैं। क्या आपको लगता है कि आपके पास बात करने को कोई नहीं है? क्या सबके साथ होकर भी आप खुद को अकेला महसूस करती हैं? हो सकता है कि आप जल्दी किसी से मजबूत रिश्ता न बना पाती हों, लेकिन क्या आपके पास ऐसा एक भी दोस्त नहीं है, जिससे आप खुलकर बात कर सकें। अगर हां, तो आपको यह समझना होगा कि आप किसी के साथ रिश्ते बनाने में झिझकती हैं या आपको रिश्ते बनाने में दिक्कत होती है। जानते हैं कि क्या गलतियां करती हैं आप...

जुडऩे का जरिया ही न देना

अगर आप किसी से मिलती हैं और चाहती हैं कि आप उससे जुड़ी रहें तो आपको फोन नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस आदि एक्सचेंज करने चाहिए। आपको उस व्यक्ति को आमंत्रित भी करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आप किसी से भी जुडऩे का रास्ता ही बंद कर देती हैं। याद रखें कि रिश्ते बनाने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है।

वास्तविक न दिखना

हो सकता है कि आप किसी को अपना फोन नंबर इसलिए न दें क्योंकि आप एकांतप्रिय हैं। ऐसा करके आप अपने चारों ओर दीवार खड़ी कर रही होती हैं। आपके बारे में जानने के इच्छुक व्यक्ति को गलत जानकारी देती हैं तो आप एक बनने जा रहे रिश्ते को तुरंत खत्म कर देती हैं। अगर आप वास्तविक नहीं दिखेंगी तो कोई रुचि भी नहीं लेगा।

अपनी कहना, सुनना नहीं

जब आप कुछ बोलती हैं तो उन शब्दों का असर आपके आस-पास के लोगों पर पड़ता है। ऐसे में अगर आप अक्सर बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलती हैं तो याद रखें कि आपकी वजह से आपके करीबी लोगों को दुख पहुंच सकता है। साथ ही लोग, ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ता बनाना पसंद नहीं करते जो हमेशा खुद ही खुद की बोलता हो और किसी की कभी न सुनता हो।

जज्बातों की कद्र न करना

जब आप हमेशा खुद में ही इतना खोई रहती हैं कि आपको पता ही नहीं चलता कि आपके आस-पास किसी को आपकी जरूरत है तो आप खुद को दूसरों से दूर कर लेती हैं। यह सही है कि खुद से प्यार करना चाहिए लेकिन अपने करीबी लोगों को नजरअंदाज करना और उनकी मदद न करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।