18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनने के बाद हुई मैं बेहतर संगीतकार

सब जानते हैं कि मातृत्व एक औरत को बहुत बदल देता है। इसमें मैं जोडऩा चाहती हूं कि मातृत्व एक संगीतकार को भी बहुत बदल देता है

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Nov 11, 2017

Anoshka Shankar

Anoshka Shankar

मां बनना हर लडक़ी के लिए सौभाग्य की बात होती है। हाल ही इस अहसास को संगीतकार अनुष्का शंकर ने महसूस किया। एक इंटरव्यू में मां बनने के बाद उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में अनुष्का ने खुलकर बात की। यहां पढ़ें उन्होंने इस बारे में क्या कहा। अनुष्का के अनुसार - सब जानते हैं कि मातृत्व एक औरत को बहुत बदल देता है। इसमें मैं जोडऩा चाहती हूं कि मातृत्व एक संगीतकार को भी बहुत बदल देता है। इस बदलाव के दो पहलू हैं। पहला पहलू जिम्मेदारी के बढऩे से जुड़ा है। मां बनने से पहले मैं कोई भी चीज करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं थी। जब मेरा बड़ा बेटा जुबिन हुआ, तो मुझे अपने हर कार्यक्रम और हर योजना को उसे ध्यान में रखते हुए बनाना पड़ती थी। उसके थोड़ा बड़े होने तक अगर मुझे किसी यात्रा पर जाना होता, तो उसे साथ लेकर ही जाती। दो साल पहले मेरी जिंदगी में मेरा दूसरा बेटा मोहन आया। यह सच है कि मां बनने के बाद आपके लिए बच्चे और काम एक-साथ संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन मेरे पति जो राइट इसमें मेरी बहुत मदद करते हैं।

उनकी वजह से सब कुछ आसान हो जाता है। मातृत्व से होने वाले बदलाव का दूसरा पहलू है कि यह आपको बेहतर बनाता है। अपने बच्चों के आने के बाद मेरे अंदर का संगीतकार भी बहुत बदल गया है। यह संगीतकार पहले से बेहतर बना है। अब मैं संगीत को पहले से भी ज्यादा गहराई से महसूस करने लगी हूं। संगीत को मैं अब पहले से ज्यादा नाजुक स्पर्श से छू पाती हूं।

चीजों को ज्यादा महसूस कर पाने की वजह से अब मेरे लिए ज्यादा से ज्यादा लिखना भी आसान हो गया है। जब आप अभिभावक बन जाते हो, तब आपके व्यक्तित्व का विस्तार होने लगता है। इतना ही नहीं, जब आपका बच्चा आपके आस-पास होता है, आप ज्यादा बचकानी चीजें करने लगते हैं, ज्यादा हंसने लगते हैं। मेरे और मेरे पति के साथ भी ऐसा ही होता है। अभिभावक बनने के बाद हम पहले से ज्यादा खुश और बेहतर हो गए हैं।