12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Relationship Tips: डेटिंग ऐप से मिले हो? तो First Date पर ये 5 बातें जरूर चेक करें

Relationship Tips: आज कल के रिश्ते जहा ऑनलाइन बनते है और टूटते है वही अगर अप्प पेली बार आने ओलिफे पाटर्नर से मिल रहे हो तो कुछ बातों को जरुरी दिन में रखे टिकी पाने पहली मुलताक समझदारी और आत्म-सम्मान के साथ हो।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Aug 06, 2025

Relationship Tips, first date, Relationship tips for online dating,

First date tips after meeting online

Relationship Tips: पहली बार किसी डेटिंग ऐप पर कनेक्ट हुए हो? तो रुकिए, थोड़ा सोचिए और फिर उठाइए अगला कदम। ऑनलाइन डेटिंग एक रोमांचक अनुभव हो सकता है जैसे नए लोग, नई बातचीत और दिलचस्प प्रोफाइल्स लेकिन जैसे हर चीज की अपनी खूबियां और खामियां होती हैं, वैसे ही डेटिंग ऐप्स की दुनिया भी थोड़ी ट्रिकी हो सकती है।अगर आप पहली बार किसी से डेटिंग ऐप पर मिली हैं और अब फर्स्ट डेट की तैयारी कर रही हैं, तो इन 5 बातों को जरूर अपने चेकलिस्ट में शामिल करें। ये न सिर्फ आपके अनुभव को बेहतर बनाएंगी बल्कि आपको अनचाही परेशानियों से भी बचाएंगी।

साफ और सीधी बातचीत करें

डेटिंग ऐप्स पर सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन वहीं होता है जब लोग यह नहीं समझ पाते कि सामने वाला क्या चाहता है। इसलिए पहले दिन से ही अपनी मंशा साफ रखें। जेसे क्या आप सीरियस रिलेशनशिप चाहती हैं या सिर्फ फ्रेंडशिप?अपने इरादों को क्लियर रखना न सिर्फ आपके लिए बल्कि सामने वाले के लिए भी फायदेमंद रहेगा। इससे गलतफहमियों और फिजूल के दिल टूटने से भी बचा जा सकता है।

झिझकें नहीं, कॉन्फिडेंट रहे

शुरुआत में थोड़ा घबराना या शर्म आना बिल्कुल नॉर्मल है। लेकिन याद रखिए ऑनलाइन बात करने का मतलब यह नहीं है कि आप तुरंत किसी गहरे रिश्ते में बंध रही हैं।फ्रेंडली होकर बात करना और अपनी सीमाएं तय रखना बहुत ज़रूरी है। कोई भी बात असहज लगे, तो साफ मना करने से ना हिचकें।

हर प्रतिक्रिया को दिल पर न लें

अगर किसी ने आपको रिप्लाई नहीं किया या आपकी डेटिंग रिक्वेस्ट ठुकरा दी तो उसे पर्सनल न लें।हर कोई अलग फेज में होता है और जरूरी नहीं कि हर बातचीत किसी रिश्ते में बदले।फोकस रखें, पॉजिटिव सोचें और आगे बढ़ें। हो सकता है अगला कॉन्वर्सेशन आपकी उम्मीदों से बेहतर निकले।

बातों का नशा न बनने दें

डेटिंग ऐप्स पर हर वक्त एक्टिव रहना, लगातार मैसेज चेक करना या एक साथ कई लोगों से बात करना – ये सब जल्द ही एक आदत बन सकती है जो आपके रियल लाइफ को प्रभावित कर सकती है।एक समय निर्धारित करें, ऐप से ब्रेक लेना सीखें और रियल लाइफ में भी बैलेंस बनाए रखें।ऑनलाइन कनेक्शन को अपनी प्राथमिकता बनाएं, लेकिन ओब्सेशन नहीं।

फर्स्ट मीटिंग में खर्च सोच-समझकर करें

पहली मुलाकात हमेशा किसी सुरक्षित और सार्वजनिक जगह पर करनी चाहिए, जहां आसपास लोगों की मौजूदगी हो। इस दौरान अपनी निजी जानकारी जैसे वेतन, बैंक से जुड़ी डिटेल या घर का पता साझा करने से बचें, ताकि किसी भी तरह के जोखिम से बचा जा सके। साथ ही, जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने या किसी की मदद के बहाने पैसा देने से परहेज करें। याद रखें, मजबूत रिश्ते दिखावे पर नहीं, बल्कि आपसी भरोसे और समझदारी पर टिके होते हैं।

ध्यान रहे

-ऑनलाइन डेटिंग जितनी एक्साइटिंग है, उतनी ही सावधानी की भी मांग करती है।
-प्रोफाइल वेरिफाई करें।
-सोशल मीडिया चेक करें।
-जरूरत हो तो किसी ट्रस्टेड दोस्त को बताकर ही मिलें।