
Relationship Tips: Things you must keep secret from your partner
नई दिल्ली। यह बात तो सच है कि रिश्ते ( Relationship Tips ) में सच्चाई होना बेहद जरूरी है। सच्चाई के बल पर ही हर रिश्ता चलता है और यदि आप सच्चे व्यक्ति हैं तो ये बताता है कि आप कितने ईमानदार भी हैं। लेकिन कभी कभी आपको अपने पार्टनर से सारी बातें नहीं बताना चाहिये। क्योंकि कुछ चीज़ें ऐसी हो सकती हैं जिनको सुनकर आपके पार्टनर का दिल टूट जाए या वे दुखी हो सकते हैं। कभी-कभी पार्टनर भी हमसे रिलेटेड कुछ चीज़ें स्वीकार नहीं कर पाता है और जब उन्हें हम बताते हैं तो वे या तो गुस्सा हो जाते हैं या रिश्ता खत्म कर देते हैं। ऐसे में आपको आपकी लाइफ से रिलेटेड कुछ बातों को सिर्फ अपने तक ही सीमित रखना चाहिये या सही समय का वेट करना चाइये कि उन्हें बताएं या नहीं।
किन-किन चीज़ों को छिपाकर रखें
1. अपने एक्स की तारीफें- यदि आप अपने पार्टनर से अपने एक्स की तारीफें करेंगे तो उनको गुस्सा आएगा कि अभी भी आप उसी को प्यार करते हो।और वो यह बात अपने ईगो पर ले लेंगे। इसलिए आपको हर चीज़ नहीं बतानी चाहिये। इन बातों को आप अपने तक जितना रखेंगे उतना अच्छा रहेगा।
2. अपना खर्च- अपना खर्च आप अपने तक ही रखें एक-एक चीज़ों की जानकारी देने की जरूरत नहीं है।यदि आप हर बार पैसा पैसा करोगे तो यह सामने वाले को चिड़चिड़ा सा कर देगा।इसलिए जितना हो सके इन बातों को दूर रखें।
3. आप अपने एक्स को नहीं भूल पाएं हैं- यह बात सच हो सकती है कि कुछ भावनाएं अभी भी आपकी अपनी एक्स के साथ जुड़े हों लकिन यह अपने पार्टनर को बताने की कोशिश ना करें। ऐसे में उन्हें यह लग सकता है कि कभी भी आप उन्हें धोखा दे सकते हैं।
4. आप उनको दोस्तों को पसंद करते हो- यदि आपको अपने पार्टनर का कोई भी दोस्त पसंद है तो यह बात उन्हें ना ही बताया जाए तो बेहतर होगा। नहीं तो उनको लगेगा कि आप उनके दोस्तों में इंटरेस्ट रखते हो।
5. आपको आपके पार्टनर कि कुछ चीज़े ना पसंद होना- कभी कभी ऐसा हो सकता है कि आपको आपके पार्टनर कि कुछ चीज़े नहीं पसंद होंगीं। तो कोशिश करें की उन्हें यह बात प्यार से समझाएं या कोई दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं।
Updated on:
22 Jul 2021 05:00 pm
Published on:
22 Jul 2021 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
