30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी बाल खोलकर सोती हैं? इस आदत को आज ही कर लें Goodbye

4 Reasons Why You Should Tie Your Hair Up Before Bedtime: दरअसल रात में बाल खोलकर सोने को नेगेटिविटी से जोड़कर देखा जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जाने क्यों रात में बाल खोलकर सोने से क्या हो सकते हैं नुकसान... हालांकि ये आर्टिकल ज्योतिष और लोक मान्यताओं पर आधारित है, पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 18, 2023

open_hair_style_ko_kahe_na.jpg

4 Reasons Why You Should Tie Your Hair Up Before Bedtime: धार्मिक ग्रंथों में कई ऐसी बाते हैं, जिनका हमारे जीवन से सीधा संबंध होता है। माना जाता है कि शास्त्रों में लिखी कुछ बातें हमारे जीवन में सुख-समृद्धि का कारण तो बनती ही हैं, लेकिन उनका पालन नहीं करने से कई बार ये बड़ी परेशानियों का कारण भी बन सकती हैं। जैसे अक्सर हम सुनते हैं रात के समय नाखून नहीं काटने चाहिएं। कुछ दिन भी ऐसे हैं, जिनमें नाखून काटने से लेकर बाल न धोने के नियम हैं। खाने से पहले और बाद में किन नियमों का पालन करें, सबकुछ हमें धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। वहीं कुछ नियम जो महिलाओं पर लागू होते हैं, उनके मुताबिक महिलाओं को कैसे अपनी दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए और कैसे खत्म करनी चाहिए। महिलाओं से जुड़ी ये प्रथाएं कभी हम पढ़कर फॉलो करते हैं तो कभी घर के बड़ों से सुनकर। सब कुछ इन ग्रंथों में बताया गया है। इन्हीं में से एक है कि महिलाओं को कभी भी रात में बाल खोलकर नहीं सोना चाहिए। दरअसल रात में बाल खोलकर सोने को नेगेटिविटी से जोड़कर देखा जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जाने क्यों रात में बाल खोलकर सोने से क्या हो सकते हैं नुकसान... हालांकि ये आर्टिकल ज्योतिष और लोक मान्यताओं पर आधारित है, पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ओपन हेयर स्टाइन फैशन ट्रैंड इन है
आजकल महिलाओं को, युवतियों को अक्सर बाल खोलकर घूमते देखा जा सकता है। किसी पार्टी में खास ड्रेस के साथ ओपन हेयर स्टाइन फैशन ट्रैंड इन है। वहीं आजकल की गल्र्स को भी ओपन हेयर स्टाइल बेहद पसंद है। लंबे बालों को हमेशा खुले रखना उनका स्टाइल बन गया है, फिर चाहे ये ऑफिस गोइंग गल्र्स हों या फिर कॉलेज जाने वाली हों। यहां तक कि अब हम सभी रात में भी खुले बालों के साथ ही सोना पसंद करने लगे हैं। लेकिन शास्त्रों की मानें तो बालों को खोलकर सोना कतई सही नहीं है। यह आपकी लाइफ के लिए नेगेटिव इफेक्ट डालने वाला साबित हो सकता है। दरअसल बालों को खोलकर सोना किसी शोक या दु:ख का प्रतीक माना जा सकता है। इसका कारण प्राचीन समय में द्रोपदी को अपमानित करते समय और कैकेयी को कोप भवन में बैठे हुए उनके बाल खुले हुए ही थे। इसलिए ऐसे बाल किसी भी तरह के दु:ख का प्रतीक माने जाते हैं।

रात के समय नेगेटिव एनर्जी होती है एक्टिव
शास्त्रों में माना गया है कि रात का समय नकारात्मक ऊर्जाओं या कहें नेगेटिव एनर्जी को बढ़ा देता है। इसलिए यदि आप रात में खुले बालों के साथ सोती हैं तो, कोई नकारात्मक ऊर्जा आप पर हावी हो सकती है। आपमें गुस्से की भावना बढ़ सकती है। यह जीवन में तनाव का भी कारण हो सकता है। इसका असर न केवल मेंटल हेल्थ पर बल्कि फिजिकल हेल्थ पर भी पड़ता है।

ये भी पढ़ें:भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर विश्वास रखते हैं इन तीन राशियों के लोग, कभी नहीं मानते हार

परिवार में बढ़ती हैं मुश्किलें
माना जाता है कि जब आप बालों को खोलकर सोती हैं, तो ऐसा करना आपके जीवन के लिए तो परेशानियों का कारण होता ही है। वहीं ज्योतिष में इस तरह सोना पारिवारिक कलह को आमंत्रण देना है। परिवार के सदस्यों में उदासीनता बढऩे लगती है।

बालों का काला रंग शनि का प्रतीक होता है
बालों का काला रंग शनि का रंग माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप बालों को खुला रखते हैं, तो ये आपके जीवन पर बुरे असर दिखा सकता है। शनि दोष बढ़ा सकता है।

जान लें वैज्ञानिक कारण भी
यदि आप ज्योतिष की न भी मानें तो, आप एक्सपट्र्स की बात तो मानेंगे ही। यदि आप रात में बालों को खोलकर सोती हैं, तो रात में बाल और तकिए के बीच होने वाले घर्षण से बालों का झडऩा और टूटना, उनका दोमुंहा होना आदि कई परेशानियां बढ़ जाती हैं। दरअसल यदि रात में बाल खोलकर सोया जाए, तो ये ज्यादा उलझ जाएंगे। ऐसे में बाल कमजोर होने लगते हैं। बाल आपके चेहरे पर भी आएंगे, तो आपकी नींद बार-बार टूटेगी। बालों के कारण स्किन प्रॉब्लम्स को भी आप इन्वाइट कर लेंगे। इसलिए यदि आप सोने जा रही हैं तो बालों की ओपन स्टाइल को आज ही Goodbye कर दें...

ये भी पढ़ें:इन 3 राशियों की लड़कियां होती हैं Best Leader, Life में पाती हैं ऊंचा मुकाम