मेष राशि: इस राशि वालों को शनि गोचर के दौरान करियर में सुनहरी सफलता प्राप्त होगी। जो जातक फ्रेशर्स हैं उन्हें मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है। प्रशासनिक नौकरी करने वाले जातकों के लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगा। कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर तारीफ होगी। आपकी मेहनत इस अवधि में रंग लाएगी। जो जातक व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए भी समय अनुकूल है। उच्च अधिकारियों से किसी प्रकार का सम्मान पा सकते हैं।
वृषभ राशि: इस राशि वालों को मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है। कार्यस्थल में आपकी छवि मजबूत होगी। शनि का गोचर पेशेवर जीवन में कुछ अच्छे अवसर ला सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके संबंध अपने सहयोगियों व अन्य सदस्यों के साथ मजबूत होंगे। अटके हुए कार्यों को गति प्राप्त होगी। यात्रा से धन की प्राप्ति के आसार रहेंगे।