
कुछ आसान उपाय से मिलने लगेगी सफलता
1. गुरु ग्रह देंगे शुभ फलः ज्योतिषियों के अनुसार यदि आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपको पूजा कक्ष में एक श्री यंत्र रखकर और इसकी रोज पूजा करनी चाहिए। इससे गुरु ग्रह की प्रसन्न होंगे। इसके अलावा गाय को गुड़ खिलाएं। इससे गुरु प्रसन्न होकर शुभ फल देंगे।
2. व्यापार की रूकावट होगी दूरः व्यापार में रुकावट आ रही है या कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है, तो पंचमुखी हनुमानजी का लॉकेट पहनें। हनुमान चालीसा और रोज बजरंग बाण का जाप करें।
3. धन की नहीं होगी कमीः यदि आप चाहते हैं कि आपके पास धन की कमी न हो और घर में बरकत बनी रहे तो इसके लिए एक लाल कपड़े में 2 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपके पास धन की कमी नहीं होगी और आर्थिक परेशानी करीब भी नहीं आएगी।
4. सुख शांति के लिएः यदि आपके घर में तनाव रहता है या फिर अनबन रहती है, तो 7 प्रकार के अनाज बुधवार के दिन दान करें। इससे आपके यहां सुख शांति आएगी और लोगों में सौहार्द्र बढ़ेगा।
5. शुभ के लिएः काला और सफेद खड़ा सुरमा रखना लाल किताब के अनुसार काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा घर की तिजोरी या अलमारी में चांदी की डिब्बी रखें। इसमें पानी भरा रहने दें।
6. नकारात्मकता दूर करने के लिएः लाल किताब में हींग का उपाय भी दे रखा है। इसमें 5 ग्राम हींग में 5 ग्राम कपूर और इतनी ही मात्रा में काली मिर्च का पाउडर मिला लें। छोटे-छोटे दाने बनाकर घर में रख दें। घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है।
Updated on:
17 Jun 2023 04:38 pm
Published on:
17 Jun 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
