29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिसंबर से दो दिन पुष्य योग, नोट कर लें खरीदारी का मुहूर्त

विदा लेते 2023 के अंतिम माह दिसंबर में 27 नक्षत्रों में से सबसे शुभ माने जाते पुष्य नक्षत्र कई बार आ रहा है। दिसंबर के पहले और दूसरे दिन जहां शुक्र पुष्य व शनि पुष्य योग बनेगा वहीं माह के अंतिम दिनों में गुरु पुष्य योग भी बनेगा। पुष्य नक्षत्र खरीदारी और मांगलिक कार्यों के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इस नक्षत्र में स्वर्णाभूषणों की सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है।

2 min read
Google source verification
shukrapushya.png

इस नक्षत्र में स्वर्णाभूषणों की सबसे ज्यादा खरीदारी

विदा लेते 2023 के अंतिम माह दिसंबर में 27 नक्षत्रों में से सबसे शुभ माने जाते पुष्य नक्षत्र कई बार आ रहा है। दिसंबर के पहले और दूसरे दिन जहां शुक्र पुष्य व शनि पुष्य योग बनेगा वहीं माह के अंतिम दिनों में गुरु पुष्य योग भी बनेगा। पुष्य नक्षत्र खरीदारी और मांगलिक कार्यों के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इस नक्षत्र में स्वर्णाभूषणों की सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है।

दिसंबर 2023 का पहला और दूसरा दिन खरीदारी के लिहाज से बहुत शुभ साबित होगा। इन दोनों दिन में पुष्य नक्षत्र रहेगा जोकि बेहद शुभ योग माना गया है। इस नक्षत्र में लक्ष्मीजी की पूजा करने से वे प्रसन्न होती हैं और उनके आशीर्वाद से सुख समृद्धि की वृद्धि होती है। पुष्य योग में मूल्यवान वस्तुओं की खरीदी करने की परंपरा है।

ज्योतिषी बताते हैं कि पुष्य नक्षत्र को सबसे महत्वपूर्ण नक्षत्र माना गया है। इसे सभी नक्षत्रों का राजा कहा गया है। पुष्य नक्षत्र में आभूषणों की खरीदारी का विशेष महत्व है। सोना चांदी के जेवर खरीदने के लिए लोग सबसे ज्यादा इसी नक्षत्र या योग का इंतजार करते हैं।

जमीन, मकान, वाहन, आभूषण तथा इलेक्ट्रानिक्स सामान आदि की खरीदी के लिए पुष्य नक्षत्र सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है। दरअसल मान्यता है कि इस नक्षत्र में खरीदी गई वस्तुएं ज्यादा टिकाउ साबित होती हैं।

खरीदी के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त
दिसंबर के शुरुआती दो दिनों में शुक्र पुष्य योग और शनि पुष्य योग बन रहे हैं। ज्योतिषियों और पंचांगकर्ताओं के अनुसार दिसंबर के पहले दिन यानि 1 तारीख को शाम से पुष्य नक्षत्र की शुरुआत होगी जोकि अगले दिन यानि 2 तारीख की शाम तक रहेगा।

शुक्रवार के दिन 1 दिसंबर को पुष्य नक्षत्र शाम 4.40 बजे से शुुरु होगा। यह पुष्य नक्षत्र दूसरे दिन यानि 2 दिसंबर को शाम 6.54 बजे तक रहेगा। इस तरह शुक्रवार को शुक्र पुष्य योग और शनिवार को शनि पुष्य योग बनेगा।साल 2023 का आखिरी पुष्य योग गुरु पुष्य योग 29 दिसंबर 2023 को है।

यह भी पढ़ें: पैसों की किल्लत खत्म कर देगी 10 मिनिट की यह पूजा