5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 राशियों के लड़के होते हैं परफेक्ट पार्टनर, ये अपनी लव पार्टनर को करते हैं बेहद प्यार

Zodiac Sign- हर लड़की की ख्वाइश होती है कि उसका लव पार्टनर उसे बेहद प्यार करे।Name Astrology- 4 राशि के लड़के जो पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं।

4 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Feb 17, 2022

best love partners for girls

best love partners for girls

Zodiac Sign and Name Astrology : ज्योतिष के माध्यम से व्यक्ति से जुड़े कई रहस्यों को जाना जा सकता है। ऐसे में अधिकांश जातक अपने साथी को लेकर चिंतित होने की स्थिति में ज्योतिष का सहारा लेते हैं। जहां लड़के अपनी महिला मित्र या साथी की विश्वसनीयता को सबसे अधिक तरजीह देते हैं। वहीं लड़कियां अपने लिए एक ऐसा लव पार्टनर चाहती हैं, जो उन्हें बेहद प्यार करें। इसके साथ ही उनकी हर छोटी मोटी जरूरतों का पूरा ध्यान रखें।

साथ ही लड़कियां ये भी चाहतीं हैं कि उनका साथी उनकी हर बात बिना कहे ही समझ जाए और उन्हें सम्मान भी दें।

पंडित एसके उपाध्याय के अनुसार ज्योतिष में इस तरह के गुण कुछ विशेष राशियों के पुरुष जातकों में देखने को मिलते हैं। ऐसे में इन राशियों के लड़के अच्छे पति के साथ ही अच्छे लव पार्टनर भी साबित होते हैं।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे लड़के भी होते हैं जो अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं और उसकी हर इच्छा पूरी करते हैं।

माना जाता है कि अपनी लव पार्टनर को खुश रखने के लिए इन 3 राशियों के पुरुष जातक हर संभव कोशिश करते हैं। तो चलिए जानते है वे कौन सी राशियों के पुरुष जातक हैं, जो अपनी लव पार्टनर को खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं।

- वृषभ राशि:
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार अपनी लव पार्टनर के प्रति इस राशि के जातक पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। उनकी हर काम में मदद करने के साथ ही ये हमेशा उनका साथ निभाते हैं। इनकी लव लाइफ इनके लिए काफी खास होती है। जिसके चलते ये कोई भी मौका अपनी पत्नी को खुश करने का हाथ से नहीं जाने देते।

Must Read-ससुराल में इस नाम की लडकियां बरसाती हैं खूब धन-दौलत

ये अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताने के अलावा लाइफ की कैसी भी परिस्थितियों में उनका साथ नहीं छोड़ते। इसके अलावा अपनी पार्टनर के सपनों को पूरा करने में ये भरपूर योगदान भी करते हैं।

- कर्क राशि:
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कर्क राशि के लड़के अच्छे पति साबित होते हैं। पत्नी के लिए इनका स्वभाव अपनी काफी देखभाल करने वाला होता है। ये अपने पार्टनर को दिल से चाहने के साथ ही उन्हें खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। शांत स्वभाव के होने के साथ ही ये हमेशा कुछ न कुछ नया अपने लव रिलेशन को खुशनुमा बनाए रखने के लिए करते रहते हैं।

Must Read- Lucky Mulank- मूलांक 8 के लोग बेहद ईमानदार और मेहनती होते हैं, इस देवता की पाते हैं विशेष कृपा

- धनु राशि:
ज्योतिष के अनुसार धनु राशि के लड़के काफी कूल होते हैं। ये थोड़े धार्मिक होने के साथ ही अपनी पार्टनर का पूरा ख्याल रखते हैं और उनका काफी सम्मान भी करते हैं। ये हर स्थिति में अपनी पार्टनर का साथ निभाने के अलावा एक समर्पित जीवनसाथी होते हैं। ये अपनी पत्नी के हर काम में योगदान देने के साथ ही उन्हें कॅरियर में आगे बढ़ने में काफी मदद करते हैं।

Name Astrology: अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं इन अक्षर के नाम वाले लड़के-
इन सब के अलावा ज्योतिष शास्त्र में कुछ पुरुष जातकों के बारे में भी बताया गया है जो अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखने के साथ ही उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं।

जानकारों के अनुसार पति-पत्नी के जीवन में आने वाली हर सुख-दुख की घड़ी में ये दोनों एक-दूसरे का पूरा साथ निभाते हैं।

Must Read- किस्मत के धनी इन 4 अक्षरों के नाम वाले लोग बहुत जल्दी हासिल कर लेते हैं दौलत-शौहरत

दरअसल हर लड़की चाहती है कि उसे ऐसा पति मिले जो उससे बेहद प्यार करने के साथ ही उसकी हर छोटी-मोटी जरूरतों का ध्यान रखे। तो चलिए जानते हैं कि ऐसे लड़कों की कैसे पहचान करें-

A अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के:
ज्योतिष के अनुसार A अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के बड़े दिलवाले होने के साथ ही अपनी पत्नी से अत्यधिक प्रेम करते हैं। ये उन्हें सम्मान देने के साथ ही उनकी हर जरूरत का विशेष ध्यान रखते हैं। अपनी पत्नी पर जान छिड़कने के चलते वैवाहिक जीवन इनका काफी सुखद रहता है। पत्नी की गलती पर भी ये खुद झुक जाते हैं।

D अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के:
ज्योतिष के अनुसार D अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के दिल के साफ होने के साथ ही इनका नेचर काफी केयरिंग होता है। अपनी पत्नी की सभी ख्वाहिश पूरी करने के अलावा ये हर संभव कोशिश उसे खुश रखने की करते हैं। अपनी पत्नी से सलाह-मशवरा के बाद ही ये जीवन के जरूरी फैसले लेते हैं।

Must Read- इन राशि के लड़कों की सबसे ज्यादा दीवानी होती हैं लड़कियां

N अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के:
ज्योतिष के अनुसार N अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के अपनी पत्नी से बेहद प्यार करने के अलावा उन्हें सारी खुशियां भी देते हैं। ये बेहद खास पति साबित होने के साथ ही आपनी पत्नी का हर चीज में सपोर्ट करते हैं। इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहता है।

P अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के:
ज्योतिष के अनुसार P अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लड़के अपनी पत्नी पर जान छिड़कने के साथ ही वे अपनी साथी को कभी दुखी नहीं देख सकते। इनकी यही कोशिश रहती है कि इनका जीवनसाथी हमेशा खुश रहे। P अक्षर के नाम के पुरुष शांत स्वभाव के होने के साथ ही अपनी पत्नी की सारी बात सुनते हैं।