15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत कबीर की ये सीख बदल देगी आपकी जीवन शैली

संत कबीर की ये सीख बदल देगी आपकी जीवन शैली

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 04, 2020

संत कबीर की ये सीख बदल देगी आपकी जीवन शैली

संत कबीर की ये सीख बदल देगी आपकी जीवन शैली

स्वाभाव से भी अत्यंत शांत, नम्र तथा वफादार व्यवहार के धनी संत कबीर एक जुलाहे का काम करते थे, क्रोध तो उन्हें कभी आता ही नहीं था। एक बार कुछ लड़कों को शरारत सूझी और वे सब जुलाहे संत कबीर के पास यह सोचकर पहुँचे कि देखें इन्हें गुस्सा कैसे नहीं आता उनमें से एक लड़का धनवान माता-पिता का पुत्र था, वह बोला यह साड़ी कितने की दोगे संत कबीर ने कहा - दस रुपये की तब लडके ने उन्हें चिढ़ाने के उद्देश्य से साड़ी के दो टुकड़े कर दिये और एक टुकड़ा हाथ में लेकर बोला- मुझे पूरी साड़ी नहीं चाहिए, आधी ही चाहिए, अब बताओं इसका क्या दाम लोगे

4 कीमती रत्न : अगर आप किसी को पसंद करने लगते हैं तो... इतना जरूर करें

जुलाहे कबीर दास ने बड़ी शान्ति से कहा पांच रुपये की, लडके ने उस टुकड़े के भी दो भाग किये और दाम पूछा? कबीर दास अब भी शांत थे और बताया- ढाई रुपये। लड़का इसी प्रकार साड़ी के टुकड़े पे टुकड़े करता गया। अंत में बोला- अब मुझे यह साड़ी नहीं चाहिए, यह टुकड़े मेरे किस काम के। संत कबीर ने शांत भाव से कहा- बेटे अब यह टुकड़े तुम्हारे ही क्या, किसी के भी काम के नहीं रहे। अब लडके को शर्म आई और कहने लगा- मैंने आपका नुकसान किया है। अंतः मैं आपकी साड़ी का दाम दे देता हूं। संत जुलाहे ने कहा कि जब आपने साड़ी ली ही नहीं तब मैं आपसे पैसे कैसे ले सकता हूं? लडके का अभिमान जागा और वह कहने लगा कि, मैं बहुत अमीर आदमी हूं, तुम गरीब हो मैं रुपये दे दूंगा तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पर तुम यह घाटा कैसे सहोगे और नुकसान मैंने किया है तो घाटा भी मुझे ही पूरा करना चाहिए।

आत्मा और परमात्मा के मिलन से एक अद्वतीय आनन्द का अविर्भाव होता है

संत कबीर ने मुस्कुराते हुए कहा- तुम यह घाटा पूरा नहीं कर सकते, सोचो, किसान का कितना श्रम लगा तब कपास पैदा हुई। फिर मेरी स्त्री ने अपनी मेहनत से उस कपास को बीना और सूत काता और फिर मैंने उसे रंगा और बुना। इतनी मेहनत तभी सफल हो जब इसे कोई पहनता, इससे लाभ उठाता, इसका उपयोग करता। पर तुमने उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। रुपये से यह घाटा कैसे पूरा होगा। जुलाहे संत कबीर दास की आवाज़ में आक्रोश के स्थान पर अत्यंत दया और सौम्यता थी।

बड़प्पन की बात निर्माण है, विनाश नहीं : भगवान बुद्ध

लड़का शर्म से पानी-पानी हो गया, उसकी आंखे भर आई और वह संत के पैरो में गिर गया। संत ने बड़े प्यार से उसे उठाकर उसकी पीठ पर हाथ फिराते हुए कहा- बेटा, यदि मैं तुम्हारे रुपये ले लेता तो है उस में मेरा काम चल जाता, पर तुम्हारी ज़िन्दगी का वही हाल होता जो उस साड़ी का हुआ, उससे कोई भी लाभ नहीं होता, साड़ी एक गई, मैं दूसरी बना दूंगा, पर तुम्हारी ज़िन्दगी एक बार अहंकार में नष्ट हो गई तो दूसरी कहां से लाओगे तुम? तुम्हारा पश्चाताप ही मेरे लिए बहुत कीमती हैं।

**********