scriptVaishakh Amavasya: कालसर्प दोष समेत इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन करें ये काम | Do These Things On Vaishakh Amavasya To Get Rid of All Your Problems | Patrika News

Vaishakh Amavasya: कालसर्प दोष समेत इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन करें ये काम

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2022 11:36:10 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

Vaishakh Amavasya 2022 Upay: वैशाख अमावस्या के दिन इन ज्योतिष उपायों को करने से कालसर्प दोष समेत जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है…
 

totake on vaishakh amavasya, वैशाख अमावस्या 2022 उपाय, astrology tips for kalsarpa dosha, vaishakh amavasya 2022 date, vaishakh amavasya kab hai, vaishakh amavasya upay, astrological remedies for money, career, job, business, pitra dosh ke upay, पितृ दोष से मुक्ति के उपाय, कालसर्प दोष के उपाय, वैशाख अमावस्या के टोटके, धन प्राप्ति के उपाय,

Vaishakh Amavasya: कालसर्प दोष समेत इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन करें ये काम

Vaishakh Amavasya 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार दूसरा महीना वैशाख होता है और इसकी अमावस्या तिथि को वैशाख अमावस्या कहा जाता है। वैशाख अमावस्या को भौमावस्या या सुनवाई अमावस्या भी कहते हैं। इस साल यह वैशाख अमावस्या 30 अप्रैल को शनिवार के दिन पड़ रही है, इस कारण से शनिचरी अमावस्या भी कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग की शुरुआत भी वैशाख माह से ही हुई थी। इस कारण से इस अमावस्या का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।

वहीं दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या को शनि जयंती के रूप में भी मनाते हैं। वैशाख अमावस्या के दिन दान-पुण्य करने और पूजा-पाठ का बहुत महत्व बताया गया है। माना जाता है कि इस खास दिन पर पवित्र नदियों में स्नान और पितरों के तर्पण से शुभ लाभ प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, वैशाख अमावस्या के दिन इन ज्योतिष उपायों को करने से कालसर्प दोष समेत कई समस्याओं से मुक्ति मिलने की भी मान्यता है…

 

1. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए
जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है उन्हें वैशाख अमावस्या के दिन स्नान आदि के बाद चांदी से बने नाग-नागिन की पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद इस नाग-नागिन के जोड़े को सफेद रंग के फूलों के साथ किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर आएं।

2. धन लाभ के लिए
वैशाख अमावस्या की रात्रि में पांच लाल रंग के फूल और 5 जलते हुए दीपकों किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित करना चाहिए। इससे जीवन में धन प्राप्ति के योग बनते हैं। साथ ही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

3. विरोधियों पर विजय प्राप्त करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख अमावस्या की रात में काले कुत्ते को रोटी पर तेल चिपड़कर खिलाएं। सुनिश्चित करें कि कुत्ता उसी समय आपके द्वारा दी गई रोटी खा ले। इस उपाय से शत्रुओं को शांत किया जा सकता है।

4. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए
माना जाता है कि वैशाख अमावस्या के दिन अपने पितरों के लिए पिंडदान करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा आप वैशाख अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन करा सकते हैं और तैयार भोजन में से थोड़ा सा हिस्सा गाय, कुत्ते और कौवों के लिए भी निकालें।

5. जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए
जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या को सुबह स्नान आदि के बाद आटे की गोलियां बनाकर इन्हें भगवान का नाम जपते हुए किसी नदी या तालाब में मौजूद मछलियों को खिला आएं।

यह भी पढ़ें

Solar Eclipse 2022 Impact: जानिए शनिश्चरी अमावस्या पर पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का क्या असर होगा सभी 12 राशियों के जातकों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो