8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GOOD LUCK TIPS : न्‍यू ईयर में पहले दिन घर लाएं ये चीजें, सफलता दिलाने में पूरे साल करेंगी आपकी मदद!

ये चीजें अत्यंत पवित्र होने के साथ ही कई तरह के दोषों को भी शांत करती हैं।

3 min read
Google source verification
New Year GOOD LUCK TIPS

New Year GOOD LUCK TIPS

साल 2021 का आखिरी माह दिसंबर शुरु होने जा रहा है। ऐसे में दिसंबर की समाप्ति के साथ ही न्‍यू ईयर 2022 लग जाएगा। वहीं न्‍यू ईयर को लेकर हर किसी के मन में कई सारी आशाएं रहती है। साथ ही व्यक्ति ये भी चाहता है कि ये आने वाला साल उसके लिए भाग्यशाली होने के साथ ही उसके कॅरियर में ग्रोथ और हर कार्य में सफलता प्रदान करने वाला हो।

इसके साथ ही लोगों को ये भी उम्मीद होती है कि उनकी आर्थिक स्थिति सुद्रढ़ होने के साथ ही परिवार में शांति और उसके कार्य में बरकत हो। ऐसे में ज्योतिष के जानकार डीके शास्त्री का मानना है कि न्‍यू ईयर की शुरुआत में घर लाई जाने वाली कुछ खास चीजें जहां आपके मन को शांति देती हैं, वहीं ये चीजें पूरे साल हर काम में आपको सफलता दिलाने में मदद करती हैं।

न्‍यू ईयर के शुरु में घर लाए जाने वाली चीजों के संबंध में ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि दरअसल सनातन धर्म में कई चीजों को अति विशेष माना गया है ऐसे में इस समय घर में श्री गणेश की मूर्ति, स्वास्तिक, नारियल, मोतीशंख, मोर पंख, चंदन, तुलसी और कमलगट्टे की माला को लाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता के अनुसार ये चीजें अत्यंत पवित्र होने के साथ ही कई तरह के दोषों को भी शांत करती हैं।

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की मूर्ति या प्रतिमा को घर लाना अत्यंत खास माना जाता है। एक ओर जहां ये कई वास्तु दोषों को शांत करती है, वहीं ज्ञान और बुद्धि के देवता श्री गणेश का घर में आना सुख समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में इन्हें न्‍यू ईयर पर घर लाना भी काफी खास माना जाता है।

इसके अलावा स्वास्तिक के चिह्न को भी बेहद शुभ मानते हुए इसका पूजा-पाठ से लेकर हर शुभ काम में उपयोग किया जाता है। इस स्‍वास्तिक का संबंध भी प्रथमपूज्‍य और शुभकर्ता भगवान गणेश से है।

Must Read : December 2021 Festival List - साल के आखिरी महीने दिसंबर 2021 के व्रत, तीज व त्यौहारों का कैलेंडर

ऐसे में नए साल के दिन स्वास्तिक को घर में लाना और उसकी विधि-विधान से पूजा करके उसे स्‍थापित करना पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने में सहायक होता है।

सनातन धर्म में श्रीफल यानि नारियल को विशेष माना गया है। इसी कारण नारियल को फोड़कर हर शुभ काम की शुरुआत की जाती है। वहीं कई देवी-देवताओं को भी श्रीफल अर्पित किया जाता है। ऐसे में माना जाता है कि नए साल पर श्रीफल यानि जटा वाला नारियल घर में लाना, देवों को विशेष आशीर्वाद प्रदान कराता है, जिससे यह पूरा साल खुशहाल रखने में मददगार होता है।

इसके साथ ही न्‍यू ईयर पर दक्षिणावर्ती शंख और मोतीशंख को घर लाना भी खास माना गया है। दरअसल ये शंख धर्म-ज्‍योतिष में सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण माने गए हैं। ऐसे में माना जाता है कि न्‍यू ईयर पर मोतीशंख लाकर उसकी विधि-विधान से पूजा के पश्चात तिजोरी या कार्यस्‍थल पर रखने से पूरे साल पैसा की कमी नहीं होती।

Must Read : Last Surya Grahan 2021- साल का आखिरी सूर्य ग्रहण चंद दिनों बाद

न्‍यू ईयर पर मोर पंख लाने के संबंध में माना जाता है कि यह भाग्‍य बढ़ाता है। वहीं इसे अत्यंत शुभ और चमत्‍कारिक भी माना गया है। इसके अलावा ये भी माना जाता है कि यदि कोई न्‍यू ईयर पर घर में मोर पंख लाता है तो उसकी सारी रुकावटें-मुसीबतें दूर हो जाती हैं। जानकारों के अनुसार यहां इस बात का विशेष ख्याल रखना होता है कि मोर पंख का गुच्‍छा न लाकर केवल एक या तीन मोर पंख ही लाने चाहिए।

Must Read : Hindu Calendar- जानें कौन सा माह है किस देवी या देवता का?

इसके साथ ही न्‍यू ईयर पर घर में चंदन, तुलसी और कमलगट्टे की माला लाने के संबंध में माना जाता है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के घर में हमेशा सुख-शांति, समृद्धि रहती है। कहा जाता है कि न्‍यू ईयर पर कमलगट्टे की माला लाना जहां आय के नए रास्‍ते खोलता है, वहीं इस माला की पूजा करके इसे पूजा घर में ही रखने के अलावा इससे ही अपने इष्‍टदेव का जाप करना चाहिए।