
chaitra purnima 2023
Chaitra Purnima 2023 Date: चैत्र पूर्णिमा तिथि की शुरुआत पांच अप्रैल सुबह 9.19 बजे से हो रही है और यह तिथि छह अप्रैल को 10.04 बजे संपन्न होगी। उदयातिथि चैत्र पूर्णिमा छह अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमानजी जयंती भी मनाई जाएगी। इसलिए भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, चंद्रमा के साथ हनुमानजी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी।
चैत्र पूर्णिमा उपाय (Chaitra Purnima Upay 2023)
1. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिएः ज्योतिष के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूर्णिमा की तिथि बेहद खास होती है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद पीपल के वृक्ष को कच्चा दूध और गंगाजल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त पर कृपा कर उसके घर में सुख समृद्धि लाती हैं।
2. घर में माता लक्ष्मी के आगमन के लिएः मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान कर जरूरतमंदों को भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार दान करें, इससे आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी। दरिद्रता दूर होगी, आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा।
3. ऐसा करने से भरा रहेगा भंडारः पूर्णिमा की रात सफेद मिठाई और खीर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और कनकधारा स्रोत का पाठ करें, इस उपाय से आपके धन का भंडार खाली नहीं होगा।
4. चंद्रमा मजबूत करने के लिएः आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर हैं तो पूर्णिमा के दिन चंद्रदेव को कच्चे दूध में चावल मिलाकर अर्पित करें, इससे कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इस दिन ऊँ स्रां स्रीं स्रौं सः चन्द्रमसे नमः या ऊँ ऐं क्लीं सोमाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
5. सुख समृद्धि के लिएः इस दिन पानी में तुलसी डालकर स्नान से विशेष फल मिलता है। इसके अलावा सत्य नारायण कथा कराने से सुख समृद्धि और यश मिलता है। इस कथा से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, सभी कष्ट दूर करते हैं और भक्त को बैकुंठ की प्राप्ति होती है।
चैत्र पूर्णिमा पूजा विधि (Chaitra Purnima Puja Vidhi): चैत्र पूर्णिमा के दिन ऐसे पूजा करनी चाहिए।
1. सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें।
2. संभव हो तो पवित्र नदी में स्नान करें या गंगाजल पानी में मिलाकर स्नान करें।
3. सूर्य को अर्घ्य दें और इस समय भगवान भास्कर के मंत्र जपते रहें।
4. इसके बाद नारायण की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें।
5. विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें और नैवेद्य चढ़ाएं।
6. आज हनुमान जयंती है, इसलिए बजरंगबली की भी पूजा करें, भोग लगाएं।
7. दोनों देवताओं की आरती करें।
Updated on:
04 Apr 2023 04:06 pm
Published on:
04 Apr 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
