
Holi a dahan Muhurat and Upay : ग्रह-नक्षत्रों के प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण कई बार कुछ लोगों की लाइफ काफी संघर्षों से भरी होती है। कई कोशिशों के बावजूद उन्हें सुख के दिन नहीं मिलते। यदि आप भी जिंदगी के ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और खुशियों की रंगीन दुनिया में जीने की उम्मीद रखते हैं, तो पत्रिका.कॉम के इस लेख को जरूर पढ़ लें। हालांकि पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन लोक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि होली के दिन कुछ उपाय किए जाएं, तो आपकी जिंदगी में खुशियोंं के दिन भी आएंगे, तो इस होली पर इन उपायों को जरूर करें ट्राय...
यदि आप धन संबंधी परेशानियों से हैं तंग Holika dahan Muhurat and Upay
1. यदि आप लंबे समय से धन या आर्थिक परेशानियों के कारण मुश्किल भरे सफर तय कर रहे हैं, तो इस होलिका दहन के दिन नारियल के गोले में बूरा (पीसी हुई शक्कर)भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें। माना जाता है कि होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है। धन से जुड़ी समस्याएं खत्म होने लगती हैं।
2. आप यह उपाय भी कर सकते हैं। माना जाता है कि यदि इस उपय को होली के दिन किया जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है। आपको करना बस इतना है कि होलिका दहन की राख को पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रखना है। इस उपाय से पैसों की तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
3. होलिका दहन के पहले पूजन करते समय शुभ सिद्ध मुहूर्त में काली हल्दी को शुद्ध करके, उस पर घी मिश्रित सिंदूर लगाएं और उसे चांदी की प्लेट में रखें। इसके बाद उसे गुगल की धूप दिखाएं और घी का दीपक जलाएं। मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद इसे एक लाल रेशमी कपड़े में चांदी के सिक्कों के साथ बांध दें। फिर तिजोरी में या जो भी घर में पैसे रखने की जगह है वहां उसे रख दें। इस प्रयोग से धन में वृद्धि होती है।
बेरोजगारी दे रही है तनाव Holika dahan Muhurat and Upay
यदि आप बेरोजगारी से परेशान हैं। काफी मेहनत के बाद भी यदि आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो होलिका दहन के दौरान वहां नारियल, सुपारी और पान भेंट कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपकी यह परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी।
नकारात्मक शक्तियां होती हैं दूर Holika dahan Muhurat and Upay
होलिका दहन के बाद लकड़ी की राख को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिला दें। इसके बाद इसे किसी साफ-सुथरे बर्तन में डालकर घर के किसी पवित्र स्थान पर रख दें। ऐसा करने से घर में वास कर चुकी नकरात्मक शक्तियां घर से बाहर हो जाती है और उनके साथ आपका बुरा समय भी चला जाता है।
भय दूर करने के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
अगर किसी इंसान को टोने-टोटके की समस्या है या टोने टोटके का भय है तो, होलिका दहन की राख का तिलक लगाने से इस भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति में आत्मबल बढ़ता है। तो अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं और भयभीत रहते हैं, तो इस उपाय को एक बार जरूर आजमाएं।
शत्रुओं से रक्षा के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
होली वाले दिन हल्दी की एक गांठ को शुद्ध करके उस पर सिंदूर लगाएं और उसे काले रेशमी कपड़े में चार कौड़ी, आठ काली गुंजा के साथ बांधकर एक पोटली बना लें। इसके बाद उसे गुगल की धूप दिखाएं और घर के मुख्य द्वार की चौखट में इस प्रकार लगाएं कि वह बाहर से किसी को नजर न आए। इससे शत्रुओं का नाश होता है और साथ ही शत्रुओं से रक्षा भी होती है।
आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
होली के दिन काली हल्दी को सिद्ध करने के लिए किसी भी शुभ मुहूर्त में शुद्ध करके गुगल की धूप दें। होली पूजन के समय उसे घिस कर उसका तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से मनचाहा व्यक्ति आपकी तरफ जरूर आकर्षित होगा।
बिजनेस में फायदे के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
बिजनेस शुरू तो कर दिया लेकिन मुनाफा होने के बजाय आपको नुकसान ही झेलना पड़ रहा है तो आप ये उपाय जरूर आजमाएं। पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौडिय़ा बांधकर 108 बार 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:' का जाप करें तथा इस पूरे सामान सहित पोटली को लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे खराब से खराब बिजनेस में भी आपका लाभ मिलना तय है।a
Updated on:
24 Feb 2023 03:59 pm
Published on:
24 Feb 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
