scriptShahrukh Khan Horoscope Prediction, This Kundli grah Dasha | Shahrukh Khan Horoscope: शाहरुख खान की ग्रह दशा में छिपा है फिल्म 'पठान' के सुपरहिट होने का राज, इतने साल कोई और पछाड़ नहीं पाएगा | Patrika News

Shahrukh Khan Horoscope: शाहरुख खान की ग्रह दशा में छिपा है फिल्म 'पठान' के सुपरहिट होने का राज, इतने साल कोई और पछाड़ नहीं पाएगा

locationभोपालPublished: Feb 23, 2023 11:56:05 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें कि आखिर कौन से ग्रह की कैसी स्थिति शाहरुख खान को एक बार फिर चकमता सितारा बना गई। इसे पढऩे के बाद अपनी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति जरूर चेक करें, क्योंकि अच्छे दिन सबके आते हैं...कुछ कम, कुछ ज्यादा...

shahrukh_khan_horoscope_prediction.jpg

Sharukh Khan (Pathan) कुछ समय से लगातार फ्लॉप हुई शाहरुख खान की कुछ फिल्मों के बाद शाहरुख की छवि कुछ फीकी पडऩे लगी थी, कह सकते हैं कि उनका कॅरियर एक बार फिर संघर्ष के दौर में था। स्थिति यह थी कि लोग शाहरुख पर कमेंट करते हुए उनके कॅरियर के डगमगाते हालात को उनकी उम्र का तकाजा तक कहने लगे थे। लेकिन इस बार आई पठान ने एक बार फिर शाहरुख खान को अर्श पर ला खड़ा किया है। ज्योतिष एक्सपट्र्स की माने तो शाहरुख खान की कुंडली में मौजूद एक-एक भाव में तीन से चार ग्रहों ने शाहरुख खान को इस मुकाम पर पहुंचाया है कि वह आज बॉलीवुड का किंग या बादशाह कहलाते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें कि आखिर कौन से ग्रह की कैसी स्थिति शाहरुख खान को एक बार फिर चकमता सितारा बना गई। इसे पढऩे के बाद अपनी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति जरूर चेक करें...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.