7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Temples With Non-Veg Offerings: 6 मंदिर जहां भगवान को चढ़ता है मांसाहारी भोग, नहीं मानते शाकाहार का नियम

Indian Temples With Non-Veg: भारत में ज्यादातर हिंदू मंदिरों में शुद्ध शाकाहारी भोग चढ़ाया जाता है, लेकिन कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जो इस परंपरा से अलग हैं। इन मंदिरों में मांसाहारी प्रसाद चढ़ाया जाता है और इसे धार्मिक परंपरा का अहम हिस्सा माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 12, 2025

Indian temples with non-veg offerings, Temples where meat is offered to gods, Hindu temples accepting meat as prasad, Non-vegetarian prasad in Hinduism, Temples in India where meat is sacrificed,

6 मंदिर जहां भगवान को चढ़ता है मांसाहारी भोग। (Image Source: Gemini AI)

Non-Veg Offerings In Temples: मंदिर की बात आते ही लोगों को वहां के प्रसाद की याद जाती है। प्रसाद का सोचकर लोगों के मन में सात्विक थाली, खिचड़ी या लड्डू की कल्पना आती है। लेकिन कल्पना से परे, भारतीय संस्कृति में आस्था का मतलब थाली में क्या रखा है, यह नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपे प्रेम और समर्पण से है। आज हम आपको कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां पूजा के प्रसाद में मांसाहारी भोजन बनता है।

विमला मंदिर (Vimala Temple)

विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के अंदर एक छोटा लेकिन शक्तिशाली विमला मंदिर है। यहां देवी विमला को मछली और बकरे के मांस का प्रसाद चढ़ाया जाता है, खासकर दुर्गा पूजा के समय।

मुनियांदी स्वामी मंदिर (Muniyandi Swami Temple)

मदुरै के पास स्थित मुनियांदी स्वामी मंदिर में प्रसाद मिठाई नहीं, बल्कि चिकन और मटन बिरयानी की प्लेटें होती हैं।

परसिनिकादावु मंदिर (Parasinikadavu Temple)

केरल के कन्नूर जिले में, भगवान मुथप्पन के भक्त उन्हें ताजी मछली और ताड़ी चढ़ाते हैं। यहां मछली का प्रसाद खाना किसी अनुष्ठान से कम, बल्कि ईश्वर के साथ भोजन करने जैसा लगता है।

तरकुलहा देवी मंदिर (Tarkulaha Devi Temple)

गोरखपुर में चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिर में बकरों की बलि दी जाती है और उनका मांस मंदिर परिसर में ही बड़े-बड़े मिट्टी के बर्तनों में पकाया जाता है।

तारापीठ मंदिर (Tarapith Temple)

तारापीठ मंदिर में भी बकरे की बलि और शोल माछ जैसे स्वादिष्ट मछली के व्यंजन बड़े ध्यान से पकाकर चावल और सुगंधित करी के साथ परोसे जाते हैं।

थंथानिया कालीबाड़ी (Thanthania Kalibari)

देवी काली को समर्पित सदियों पुराना पवित्र मंदिर, थंथनिया कालीबाड़ी में अनुष्ठानिक पशु बलि की प्राचीन, पारंपरिक और चिरस्थायी प्रथा आज भी चली आ रही है। इस मांस को बाद में पकाया जाता है और पवित्र प्रसाद के रूप में श्रद्धापूर्वक चढ़ाया जाता है।