5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर : जहां हजारों साल पहले से बसे हैं भगवान शिव

भगवान शिव के इस स्थान पर श्रीराम ने भी बिताया था समय...

5 min read
Google source verification
Lord Shiva's world's tallest temple-Where Shriram also spent time

Lord Shiva's world's tallest temple-Where Shriram also spent time

सनातन धर्म में जहां माता शेरावाली को पहाड़ों वाली तो वहीं भगवान शिव को भी कैलाशवासी माना जाता है। सनतान धर्म के इन दोनों ही देवताओं को पहाड़ों में बसने वाला माना गया है। लेकिन इसके बावजूद देश दुनिया में कई देवी देवताओं के हजारों मंदिर काफी ऊंचाई में बसे हुए हैं।

ये मंदिर जहां बसे हैं उनकी ऊंचाई सैकडों से हजारों मीटर है, ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, खास बात ये है कि हजारों वर्ष पूराने इस मंदिर का संबंध सनातन धर्म के दो प्रमुख देवताओं से भी है। एक ओर जहां ये मंदिर भगवान शिव का है, वहीं इसका सीधा संबंध श्रीराम से भी है।

वहीं सबसे खास बात ये है कि इस मंदिर में आज भी चमत्कार होते हैं, मान्यता के अनुसार यहां आने वाले भक्तों पर भगवान शिव विशेष कृपा रखते हैं, वहीं यहां मांगी गई तकरीबन हर मनोकामना भी जल्द पूर्ण होती है। ये मंदिर है पंचकेदारों में द्वितीय केदार के नाम से प्रसिद्ध तुंगनाथ मंदिर...

MUST READ : यहां मौजूद है भगवान शिव का शक्ति पुंज, जल इतना पवित्र कि कुछ बूंदें ही मोक्ष के लिए पर्याप्त

तुंगनाथ : यानि चोटियों का स्वामी
तुंगनाथ मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर है और यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में “टोंगनाथ पर्वत” श्रृंखला में स्थित पांच और सबसे अधिक पंच केदार मंदिर हैं। यह मन्दिर समुद्र तल से लगभग 3,680 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है तुंगनाथ (अर्थात् चोटियों का स्वामी) पर्वतों में मंदाकिनी और अलकनंदा नदी घाटियों का निर्माण होता है।

यह मंदिर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है और भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में भगवान शिव को “पंचकेदार” रूप में पूजा जाता है। तुंगनाथ मंदिर केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के लगभग बीच में स्थित है। यह मंदिर पंचकेदार के क्रम में दूसरे स्थान पर है।

दरअसल पंचकेदारों में द्वितीय केदार के नाम प्रसिद्ध तुंगनाथ की स्थापना कैसे हुई, यह बात लगभग किसी शिवभक्त से छिपी नहीं। कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध के बाद पांडव अपनों को मारने के बाद व्याकुल थे। इस व्याकुलता को दूर करने के लिए वे महर्षि व्यास के पास गए। व्यास ने उन्हें बताया कि अपने भाईयों और गुरुओं को मारने के बाद वे ब्रह्म हत्या के कोप में आ चुके हैं। उन्हें सिर्फ महादेव शिव ही बचा सकते हैं।

कहा जाता है कि इसके बाद ही पांडवों ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी। पंचकेदारों में यह मंदिर सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान है। तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है। मंदिर रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है और चोपता से तीन किलोमीटर दूर स्थित है।

MUST READ : लुप्त हो जाएगा आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ - जानिये कब और कैसे! फिर यहां होगा भविष्य बद्री...

तुंगनाथ : यानि चोटियों का स्वामी
तुंगनाथ मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर है और यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में “टोंगनाथ पर्वत” श्रृंखला में स्थित पांच और सबसे अधिक पंच केदार मंदिर हैं। यह मन्दिर समुद्र तल से लगभग 3,680 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है तुंगनाथ (अर्थात् चोटियों का स्वामी) पर्वतों में मंदाकिनी और अलकनंदा नदी घाटियों का निर्माण होता है।

यह मंदिर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है और भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में भगवान शिव को “पंचकेदार” रूप में पूजा जाता है। तुंगनाथ मंदिर केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के लगभग बीच में स्थित है। यह मंदिर पंचकेदार के क्रम में दूसरे स्थान पर है।

हिमालय पर्वत की खूबसूरत प्राकर्तिक सुन्दरता के बीच बना यह मंदिर तीर्थयात्रियो और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। चारधाम की यात्रा करने वालो यात्रियों के लिए यह मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान शिव के परम भक्त “नंदी” की मूर्ति निर्मित है, जो कि पवित्र स्थान का दर्शन कर रहा है। मंदिर के पुजारी मक्कामाथ गांव के स्थानीय ब्राह्मण होते हैं।


MUST READ :ये है देश का दूसरा सबसे प्राचीन सूर्य मंदिर, जानें क्यों है खास

तुंगनाथ मंदिर की वास्तुशिल्प शैली गुप्तकाशी, मध्यम्हेश्वेर और केदारनाथ में मंदिरों के समान है। मंदिर की वास्तुकला उत्तरी भारतीय शैली से निर्मित है और मंदिर के आसपास अनेक देवताओं के कई छोटे-छोटे मंदिर हैं। मंदिर का पवित्र भाग एक पवित्र काली रॉक है , जो स्वयंमंडल या स्वयं प्रकट-लिंग है। मंदिर में बाड़े के अंदर स्थित मंदिर पत्थर से बने होते हैं और बाहर की तरफ चित्र दर्शाए होते हैं। मंदिर की छतों को भी पत्थर की स्लैब से बनाया गया है।

मंदिर के प्रवेश द्वार के दाईं ओर भगवान गणेश की एक छवि है। मंदिर के मुख्य अभयारण्य में ऋषि व्यास और काल भैरव (डेमी-देवता) की आशुट्ठु (आठ धातुओं की बनावट) मूर्तियों को भी स्थापित किया गया है।

MUST READ :यहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, फेरे वाले अग्निकुंड में आज भी जलती रहती है दिव्य लौ

मंदिर में पांडवों की छवियों और अन्य चार केदार मंदिरों के चांदी के सजीले टुकड़े भी शामिल हैं । देवी पार्वती (शिव की पत्नी) के लिए एक छोटा मंदिर और पंच केदार को समर्पित पांच छोटे मंदिरों का समूह भी है , जिसमें तुंगनाथ शामिल हैं।

पंच के सभी केदार तक पहुंचने के लिए पैदल चलना होता है और सभी पंच केदार ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियों में यह सभी बंद हो जाते है क्यूंकि उस समय पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ होता है।

तुंगनाथ मंदिर की मान्यता :-
तुंगनाथ मंदिर के बारे में यह माना जाता है कि यह मंदिर पांडवों द्वारा भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए बनाया गया था, जो कि कुरुक्षेत्र में बड़े पैमाने पर रक्तपात से नाराज थे। इस मंदिर का निर्माण का श्रेय “अर्जुन” को जाता है, जो पांडवों के तीसरे भाई है। अर्जुन ने गंगा ग्रिह या पवित्र स्थान में स्थित भगवान की शस्त्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली-लिंगम मंडल के साथ मंदिर का निर्माण किया।

MUST READ :ऐसा मंदिर, जहां निवास करती हैं धरती की सबसे जागृत महाकाली! पूरी होती से सारी मनोकामनाएं

श्रीराम से जुड़ा है ये मंदिर
वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार देवों के देव महादेव के पंच केदारों में से एक तुंगनाथ अन्य केदारों की तुलना विशेष महत्ता इसलिए भी रखता है क्योंकि यह स्थान भगवान राम से भी जुड़ा हुआ है। कहते हैं कि यहां रामचंद्र ने अपने जीवन के कुछ क्षण एकांत में बिताए थे।

पुराणों में कहा गया है कि रामचंद्र शिव को अपना भगवान मानकर पूजते थे। कहते हैं कि लंकापति रावण का वध करने के बाद रामचंद्र ने तुंगनाथ से डेढ़ किलोमीटर दूर चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर चंद्रशिला पर आकर ध्यान किया था। रामचंद्र ने यहां कुछ वक्त बिताया था।