Shardiya Navratri Day 5: नवरात्रि के पांचवें दिन ऐसे करें स्कंदमाता की पूजा, धनलाभ और संतान प्राप्ति के ये हैं मंत्र
भोपालPublished: Oct 19, 2023 11:31:18 am
Maa Skandmata puja नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। माता का यह नाम भगवान कार्तिकेय यानी स्कंद की माता होने के कारण पड़ा है। इसलिए इस दिन बालरूप में गोद में विराजित भगवान स्कंद की प्रतिमा या तस्वीर की पूजा की जाती है। आइये जानते हैं शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन 19 अक्टूबर के लिए स्कंदमाता की पूजा विधि, मंत्र, भोग और आरती आदि..


नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा
मां का स्वरूप
धर्म ग्रंथों के अनुसार सिंह पर सवार स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिसमें देवी अपनी ऊपर वाली दांयी भुजा में बाल कार्तिकेय को गोद में उठाए उठाए हुए हैं और नीचे वाली दांयी भुजा में कमल पुष्प लिए हुए हैं, ऊपर वाली बाईं भुजा से इन्होने जगत तारण वरद मुद्रा बना रखी है और नीचे वाली बाईं भुजा में कमल पुष्प है। इनका वर्ण पूर्णतः शुभ्र है और ये कमल के आसान पर विराजमान रहती हैं । इसलिए इन्हें पद्मासन देवी भी कहा जाता है।