scriptMaa Skandmata puja vidhi shubh muhurt aur mantra navratra fifth day these are mantras for money wealth and child aarti stuti kavach | Shardiya Navratri Day 5: नवरात्रि के पांचवें दिन ऐसे करें स्कंदमाता की पूजा, धनलाभ और संतान प्राप्ति के ये हैं मंत्र | Patrika News

Shardiya Navratri Day 5: नवरात्रि के पांचवें दिन ऐसे करें स्कंदमाता की पूजा, धनलाभ और संतान प्राप्ति के ये हैं मंत्र

locationभोपालPublished: Oct 19, 2023 11:31:18 am

Submitted by:

Pravin Pandey

Maa Skandmata puja नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। माता का यह नाम भगवान कार्तिकेय यानी स्कंद की माता होने के कारण पड़ा है। इसलिए इस दिन बालरूप में गोद में विराजित भगवान स्कंद की प्रतिमा या तस्वीर की पूजा की जाती है। आइये जानते हैं शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन 19 अक्टूबर के लिए स्कंदमाता की पूजा विधि, मंत्र, भोग और आरती आदि..

skandmatamandir.jpg
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा
मां का स्वरूप
धर्म ग्रंथों के अनुसार सिंह पर सवार स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिसमें देवी अपनी ऊपर वाली दांयी भुजा में बाल कार्तिकेय को गोद में उठाए उठाए हुए हैं और नीचे वाली दांयी भुजा में कमल पुष्प लिए हुए हैं, ऊपर वाली बाईं भुजा से इन्होने जगत तारण वरद मुद्रा बना रखी है और नीचे वाली बाईं भुजा में कमल पुष्प है। इनका वर्ण पूर्णतः शुभ्र है और ये कमल के आसान पर विराजमान रहती हैं । इसलिए इन्हें पद्मासन देवी भी कहा जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.