मेष राशि: ये अवधि आपके लिए शानदार साबित होगी। नौकरी में बदलाव करने की योजना बना सकते हैं। जो लोग फ्रेशर हैं उन्हें इस दौरान नौकरी के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जो जातक मीडिया, पत्रकारिता और मार्केटिंग से जुड़े हैं उन्हें करियर में लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान किसी भी काम में की गई मेहनत फलदायी सिद्ध होगी।
वृषभ राशि: ये गोचर काल आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा। आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी। जो लोग मार्केटिंग, मीडिया और संचार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके लिए ये समय उत्तम साबित होगा। करियर में कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। पैसों की बचत कर पाने में आप सफल रहेंगे। निवेश के लिहाज से भी ये अवधि उत्तम साबित होगी। धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।
सिंह राशि: आय के स्रोतों में वृद्धि की संभावना है। नई-नई योजनाओं से आप अच्छा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये समय विशेष रूप से फलदायी सिद्ध होगा। अलग-अलग माध्यमों से अच्छा लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे। बिजनेस वालों के लिए ये समय काफी शुभ साबित होगा।
कन्या राशि: इस राशि के जातक व्यवसाय में वृद्धि देख सकेंगे। आपकी मान-प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। उच्च अधिकारियों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर आपकी साख बनेगी। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को बेहद अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है। इस दौरान आप अपार धन की प्राप्ति करने में सफल रहेंगे।
जुलाई महीने में चमकेगी इन 4 राशियों की तकदीर, हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के योग
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)