5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchang 18 August 2022: पंचांग से जानिए जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त

यहां आप पंचांग से जानेंगे जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त और राहुकाल।

2 min read
Google source verification
 Janmashtami,  Janmashtami 2022 muhurat, panchang, Janmashtami panchang, panchang 18 august 2022,

Panchang 18 August 2022: पंचांग से जानिए जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त

Janmashtami 2022 Date And Muhurat: हिंदू मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 18 अगस्त को मनाया जाएगा। भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने की कोशिश करता है। यहां आप पंचांग से जानेंगे जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त और राहुकाल।

जन्माष्टमी 18 अगस्त 2022: भगवान श्रीकृष्ण का 5249वाँ जन्मोत्सव
-निशिता पूजा का समय 12:03 AM से 12:46 AM, अगस्त 19 तक
-धर्म शास्त्र के अनुसार पारण समय 10:59 PM अगस्त 19 के बाद
-19 अगस्त को अष्टमी तिथि के समाप्त होने का समय 10:59 पी एम
-धर्म शास्त्र के अनुसार वैकल्पिक पारण समय 05:52 AM, अगस्त 19 के बाद
-जन्माष्टमी के अगले दिन सूर्योदय पर पारण किया जा सकता है।
-समाज में प्रचलित पारण समय 12:46 AM अगस्त 19 के बाद।
-अष्टमी तिथि 18 अगस्त को 09:20 PM पर शुरू होगी और इसकी समाप्ति 19 अगस्त को
10:59 PM पर होगी।

18 अगस्त 2022 शुभ मुहूर्त:
ब्रह्म मुहूर्त 04:24 ए एम से 05:08 ए एम
प्रातः सन्ध्या 04:46 ए एम से 05:51 ए एम
अभिजित मुहूर्त11:58 ए एम से 12:51 पी एम
विजय मुहूर्त 02:35 पी एम से 03:28 पी एम
गोधूलि मुहूर्त 06:44 पी एम से 07:08 पी एम
सायाह्न सन्ध्या 06:57 पी एम से 08:03 पी एम
अमृत काल 06:28 पी एम से 08:10 पी एम
निशिता मुहूर्त 12:03 ए एम, अगस्त 19 से 12:46 ए एम, अगस्त 19
रवि योग 05:51 ए एम से 11:35 पी एम

18 अगस्त 2022 अशुभ समय:
राहुकाल 02:03 पी एम से 03:41 पी एम
यमगण्ड 05:51 ए एम से 07:30 ए एम
आडल योग 05:51 ए एम से 11:35 पी एम
दुर्मुहूर्त 10:13 ए एम से 11:06 ए एम, 03:28 पी एम से 04:20 पी एम
गुलिक काल 09:08 ए एम से 10:46 ए एम
वर्ज्य 08:13 ए एम से 09:55 ए एम
भद्रा 05:51 ए एम से 08:46 ए एम
यह भी पढ़ें: पिता के लिए बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं इन बर्थ डेट वाली लड़कियां