8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Final से पहले प्रेमानंद महाराज के पास गए थे विराट-अनुष्का, मिला था ये मंत्र, RCB की जीत के बाद हो रहा वायरल

RCB Victory: अवधी में एक कहावत है कुछ करनी, कुछ करम गति (भाग्य), कुछ पूर्वुज की देन.. कई बार आईपीएल ट्रॉफी की दहलीज पर पहुंचकर फिसलने के बाद, 18 वें साल में जीत पर कहावत दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के लिए सही साबित हो रही है। साथ ही टूर्नामेंट से पहले प्रेमानंदजी महाराज से जो मंत्र मिला आज वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 04, 2025

RCB victory Virat Kohli Anushka Sharma meet Premanand ji Maharaj

RCB victory Virat Kohli Anushka Sharma meet Premanand ji Maharaj: आईपीएल फाइनल से पहले प्रेमानंदजी महाराज से विराट और अनुष्का की मुलाकात

Virat Kohli Anushka Sharma meet Premanand ji Maharaj: किंग कोहली नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान की झोली में खिताबों और रिकॉर्डों की भरमार है। दुनिया भर के क्रिकेट विश्लेषक और दिग्गज क्रिकेटर उन्हें आज के समय में महान बल्लेबाज के रूप में देखते हैं।


लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सब इतना सीधा है, भले ही विराट ने अंडर-19 वर्ड कप 2008, वनडे वर्ल्ड 2011, चैंपियंस ट्राफी 2013,2025, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीता हो, भले ही उनकी झोली में रिकॉर्ड की भरमार हो, बीच बीच में इस दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म सवालों के घेरे में रही है।


हालांकि इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने परिश्रम, प्रतिभा और डिडेकेशन के बल पर फिर से वापसी करने में सफलता पाई है। इस दौरान उनकी आध्यात्मिक चेतना भी सुर्खियों में रही है। अब जब विराट कोहली ने आईपीएल के 18 वें संस्करण में RCB को चैंपियन बनाने में सफलता पाई है तो इससे पहले प्रेमानंद जी महाराज से उनकी मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाराज जी ने उन्हें खास मंत्र दिए थे।

ये भी पढ़ेंः IPl 2025 Winner Prediction: इस टीम को फिर होना पड़ेगा निराश, पढ़िए ज्योतिषियों की भविष्यवाणी


प्रेमानंद महाराज से कब मिले थे विराट और अनुष्का


12 मई 2025 कोटेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा वृंदावन में केलिकुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी। इससे पहले 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी मुलाकात की थी।


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को प्रेमानंदजी ने दिया था ये मंत्र


मुलाकात में प्रेमानंद महाराज ने अनुष्का को राधानाम जपने का उपदेश दिया। दोनों से कहा कि खूब आनंदित रहो, नाम जप करते रहो। अनुष्का ने पूछा बाबा नाम जप से सबकुछ हो जाएगा? महाराज ने कहा सब पूरा हो जाएगा।


वहीं विराट को समझाया कि आज तक जितने बड़े महापुरुष हुए , जिनका जीवन बदला है, उनको प्रतिकूलता के दर्शन करने पड़े। इसलिए जब प्रतिकूलता आए तो आनंदित हो कि हमारे ऊपर भगवान की कृपा हो रही है। मुझे सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिल रही है।


सांसारिक बने रहो पर अंदर के चिंतन को बदलो, यश की चिंता मत करो, ये पूर्व जन्म या इस जन्म के पुण्य का फल होता है, भगवान की कृपा नहीं। कम संख्या में नाम जप भी चलेगा, लेकिन आस्था और विश्वास से हो। उपांश दस हजार नाम जप के बराबर है एक बार मानसिक नाम जप।