
Ipl 2025 Winner Prediction Astrology: आईपीएल फाइनल 2025 कौन जीत सकता है, जानिए ज्योतिषियों से
IPl 2025 Winner Prediction: आईपीएल के 18 वें संस्करण का विजेता कुछ घंटों बाद पता चल जाएगा। इस बार फाइनल में पहुंचीं दोनों टीम पहले खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। इस बीच दोनों टीम के फैंस की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। वे अपने-अपने आंकलन कर रहे हैं और संभावित विजेता का अंदाजा लगा रहे हैं पर ज्योतिषियों की मानें तो इस टीम को फिर निराश होना होगा। सितारों के अनुसार जानते हैं कौन सी टीम के सिर आईपीएल 2025 का ताज सजेगा …
3 जून को साढ़े 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाले पंजाब किंग्स और रजत पाटीदार की अगुवाई वाले आरसीबी के कप्तानों की कुंडली के आधार पर ज्योतिषियों ने बड़ी भविष्यवाणी की है। कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि आरसीबी का पलड़ा भारी है पर भोपाल के ज्योतिषी अरविंद तिवारी की अलग राय है। बहरहाल, आइये जानते हैं सितारों की स्थिति और कौन होगा विजेता
RCB कैप्टन रजत पाटीदार की कुंडलीः इसके अनुसार IPL Final 2025 में गुरु और बुध की युति के प्रभाव से रजत पाटीदार का अच्छा समय चल रहा है। इसके प्रभाव से मैच में रजत अच्छे निर्णय लेने में सफल हो सकते हैं।
PBKS कैप्टन श्रेयस अय्यर की कुंडलीः श्रेयस की कुंडली के अनुसार चंद्रमा और बुध के प्रभाव से आईपीएल फाइनल में श्रेयस के फोकस में कमी आ सकती है। इसके वजह से इन्हें निर्णय लेने में परेशानी आ सकती है। इसका असर जीत-हार पर पड़ सकता है।
कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि आज के दिन सितारे IPL 2025 फाइनल में आरसीबी को विजेता बनने के संकेत दे रहे हैं। हालांकि इस समय वज्र योग श्रेयस अय्यर के पक्ष में सक्रिय रहेगा, जो मुकाबले को टफ बनाएगा। इसका मैच पर असर पड़ेगा।
जहां टैरो कार्ड्स के आधार पर कुछ ज्योतिषी आरसीबी के पक्ष में सितारों को लामबंद देख रहे हैं, वहीं ज्योतिषी अरविंद तिवारी वैदिक ज्योतिष की गणना के आधार पर सितारों को पंजाब किंग्स के फेवर में मानते हैं।
डिस्क्लेमरः यह खबर ज्योतिषाचार्य के मतों के आधार पर लिखी गई है। इस विषय में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पाठकों को अपने ज्योतिषी से भी चर्चा करना हितकर होगा।
Updated on:
03 Jun 2025 07:21 pm
Published on:
03 Jun 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
Kitchen Vastu Direction: किचन किस दिशा में होना चाहिए? वास्तु विशेषज्ञ से समझें रसोई से जुड़ी हर बात

